पत्रकारों से बात करते हुए आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने स्थानीय मुद्दों के साथ बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर आरोप लगाए...
पूर्व आईपीएस का बीजेपी पर हमला : अमिताभ ठाकुर बोले- एनटीपीसी की राख और धूल के कारण लोग बीमार
Mar 04, 2024 13:25
Mar 04, 2024 13:25
एनटीपीसी का जनता के साथ सौतेला व्यवहार
दरअसल आपको बता दें कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर फतेहपुर जिले के खागा एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी उनका काफिला रायबरेली के ऊंचाहार में रुका और उन्होंने ने रामलीला मैदान में प्रेसकांफ्रेस करते हुए स्थानीय मुद्दों की बात उठाई और कहा कि एनटीपीसी पर यहां की जनता के साथ सौतेला व्यवहार होता है। आरोप लगाते हुए कहा कि एनटीपीसी अपने परिक्षेत्र में कोई भी विकास नहीं किया,एनटीपीसी की राख और धूल के कारण लोग बीमार ही रहे है। वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपने दलबल के साथ दूसरी पार्टी के नेताओं पर दबाव बनाने का काम कर रही है। सपा विधायक मनोज पांडेय के बारे में कहा कि इनके खिलाफ भ्रष्टाचार और ईडी की जांच का भय दिखाने का काम किया।
Also Read
22 Nov 2024 10:14 PM
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि बाहर वाले गायक आकर कुछ भी गाकर चले जाते हैं, उनसे कोई कुछ नहीं कहता। लेकिन, अपने गायक पर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा शहर है लखनऊ, बहुत ही प्यारी वाइब है, खूबसूरत इमारतें बनी हुई हैं। और पढ़ें