डीसीएम की ई-रिक्शा में टक्कर से जीजा-साली की मौत : परिवार के छह अन्य लोग घायल, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा, चालक फरार

परिवार के छह अन्य लोग घायल, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा, चालक फरार
UPT | दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा व डीसीएम।

Nov 26, 2024 19:06

राजघाट के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे चालक की मौके पर और महिला की अस्पताल में मौत हो गई। छह अन्य घायल हो गए।

Nov 26, 2024 19:06

Raebareli News : सदर कोतवाली के राजघाट के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने ई-रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा कि ई-रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि साली की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। वहीं आधा दर्जन से अधिक अन्य सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। 



रायबरेली से लालगंज की ओर जा रहे अनियंत्रित डीसीएम ने सामने से मारी टक्कर 
लालगंज की तरफ से एक ई-रिक्शा सवारियों को लेकर जा रहा था। इसी दौरान रायबरेली से लालगंज की ओर जा रहे एक अनियंत्रित डीसीएम ने सामने से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद ई-रिक्शा चला रहे 33 साल के कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो में कुछ बच्चे व महिलाएं भी शामिल थीं। बताया जा रहा कि ई-रिक्शा सवार लोग एक परिवार के थे जो मलिकमऊ में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे।  घायलों में कंचन पत्नी सचिन निवासी अटोरा की उपचार के दौरान मौत हो गई।

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया 
शहर कोतवाली थाना अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। मौके पर मृतक कुणाल का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं उपचार के दौरान एक महिला की भी मौत हुई है जिसका नाम कंचन है। पुलिस ने डीसीएम कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौके से फरार है। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। 

ये भी पढ़े : धीरेंद्र शास्त्री पर फूल के साथ मोबाइल फेंका : झांसी में पदयात्रा के दौरान हमले की अफवाह, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने किया इनकार

Also Read

एलडीए ने मौलाना फरंगी महली को बिना नक्शा पास कराए व्यवसायिक निर्माण कराने पर भेजा नोटिस

26 Nov 2024 10:40 PM

लखनऊ Lucknow News : एलडीए ने मौलाना फरंगी महली को बिना नक्शा पास कराए व्यवसायिक निर्माण कराने पर भेजा नोटिस

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास कराए बिना चौक क्षेत्र में निर्माण कार्य कराने पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली को नोटिस जारी किया है। और पढ़ें