Raebareli News : उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ का समापन, समाजसेवी ने खोली घाट पर नगर पालिका की पोल

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ का समापन, समाजसेवी ने खोली घाट पर नगर पालिका की पोल
UPT | छठ पर्व के अवसर पर व्रत रखने वाली महिलाएं राजघाट पर एकत्रित हुईं

Nov 08, 2024 10:41

छठ पर्व के पावन अवसर पर रायबरेली के सई नदी और शारदा नगर में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं सिर पर मौसमी सब्जी, फल व व्यंजनों से भरी टोकरियां लेकर घाटों पर पहुंचीं ।

Nov 08, 2024 10:41

Raebareli News : छठ पर्व के पावन अवसर पर रायबरेली के सई नदी और शारदा नगर में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां व्रत के अंतिम दिन व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत समाप्त किया।

सूर्य की पहली किरण के साथ शुरू हुआ स्नान
छठ पर्व के दौरान व्रतियों ने न सिर्फ व्रत रखा बल्कि अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि के लिए पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ सूर्यदेव की पूजा-अर्चना भी की। सुबह जैसे ही सूर्य की पहली किरण घाटों पर पहुंची, व्रतियों ने स्नान कर सूर्यदेव को जल अर्पित किया।


महिलाओं ने उगते सूर्य की पूजा की
स्थानीय घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने लायक थी, जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने भक्तिभाव के साथ सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। वहीं, हर तरफ छठी मैया के गीत सुनाई दे रहे थे। शहरी क्षेत्र में चारों घाटों पर सुबह चार बजे से ही नदियों के किनारे व घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महिलाएं सिर पर मौसमी सब्जी, फल व व्यंजनों से भरी टोकरियां लेकर घाटों पर पहुंचीं और पूरे विधि-विधान से पूजा करने के बाद नदी में खड़े होकर उगते सूर्य की पूजा की तथा अर्घ्य देकर व्रत तोड़ा।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने छठ घाट पर सूर्य को दिया अर्घ : बोले- कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस ने कश्मीर को बना दिया था आतंकवाद का गढ़

घाटों पर गोताखोरों की टीम तैनात की गई 
जिला प्रशासन ने घाटों की सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली थी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गोताखोरों की टीम तैनात की गई थी और घाटों पर बैरिकेडिंग कर उन्हें समतल किया गया था। सैकड़ों वेदियां भी बनाई गई थीं।

देशवासियों को छठ व्रत की दी बधाई
सभी देशवासियों को छठ व्रत की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि छठ पर्व पर शामिल होने का यह उनका पहला अवसर है। जिस श्रद्धा भाव से इस छठ पर्व को माताएं बहने रखती हैं वह अद्भुत है। यह पर्व बिहार या पूर्वांचल के लोगों का न होकर पूरे देश का होना चाहिए। क्योंकि जिस कठिन परिस्थिति में इस व्रत को पूर्ण किया जाता है उस से मां छठी मैया और भगवान सूर्य परिवार की दीर्घायु व सुख समृद्धि बनाये रखते हैं।

ये भी पढ़ें :जूना अखाड़े की महिला संतों ने छठ पर्व पर चढ़ाए 21 क्विंटल फल : उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का हुआ समापन​​​​​​​

राजघाट की साफ सफाई नहीं हुई
पूनम सिंह ने कहा कि छठ एक बड़ा त्योहार है। लेकिन नगर पालिका द्वारा राजघाट की कोई साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की गई थी। अभी कुछ दिन पहले दुर्गा पूजा में मूर्तियों को भी यही विसर्जित किया गया था। जिनके अवशेष व्रती महिलाओं के पैर में लग रहे थे। इससे साफ जाहिर होता है कि नगर पालिका ने इस त्योहार को लेकर कोई तैयारी नहीं की थी।

Also Read

लखनऊ में 92 घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने की पूजा-अर्चना, छठी मइया से मांगी खुशहाली

8 Nov 2024 12:12 PM

लखनऊ छठ महापर्व का समापन : लखनऊ में 92 घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने की पूजा-अर्चना, छठी मइया से मांगी खुशहाली

छठ महापर्व को सूर्योपासना और श्रद्धा का पर्व माना जाता है। इस पर्व के दौरान व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं और उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देती हैं। लखनऊ में भी इस पर्व की विशेष धूम रही, जहां शुक्रवार की सुबह करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों पर इकट्ठा ह... और पढ़ें