ठाकुर धुन्नी सिंह की पुण्यतिथि : श्रद्धांजलि समारोह में पुत्री ने कहा- पिता की विरासत को आगे बढ़ा हर वर्ग के साथ खड़े रहना चाहती हूं

श्रद्धांजलि समारोह में पुत्री ने कहा- पिता की विरासत को आगे बढ़ा हर वर्ग के साथ खड़े रहना चाहती हूं
UPT | धुन्नी सिंह को श्रद्धांजलि देतीं पूनम सिंह व अन्य।

Nov 24, 2024 19:53

रायबरेली में स्व. ठाकुर धुन्नी सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। पूनम सिंह ने उनके चित्र के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद लिया।

Nov 24, 2024 19:53

Raebareli News : रायबरेली में स्व. ठाकुर धुन्नी सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर एक भावभीनी श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गुरु तेग बहादुर मार्केट सुपर मार्केट में हुआ, जहां स्व. धुन्नी सिंह की पुत्री और कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने उनकी तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद, हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।



यह दिन पिता के दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का दिन 
इस अवसर पर पूनम सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए केवल श्रद्धांजलि देने का अवसर नहीं है, बल्कि उनके पिताजी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का भी है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी अपने पूर्वजों का सम्मान भूल रही है, जबकि उनके पिताजी ने अपना जीवन समाज की सेवा में समर्पित किया था और इस समर्पण के कारण उन्हें बलिदान भी देना पड़ा। पूनम सिंह ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना है और समाज के हर वर्ग के साथ खड़े होकर उनके सुख-दुख में सहभागी बनना है।

इस समारोह में आए हुए लोगों ने भी स्व. धुन्नी सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर गीता सिंह, शिल्पी सिंह, कवियत्री श्यामा बुआ, निशा सिंह, सरिता सिंह, रजनी अवस्थी, मधु सिंह, लक्ष्मी सिंह, अग्रहरि, लोधवामऊ प्रधान संगीता, सुषमा सिंह, साधना त्रिपाठी, सभासद संजय श्रीवास्तव, समाजसेवी जगदीश चनानी, महेंद्र अग्रवाल, रजोले मिश्रा, मनोज साहू, सभासद साबिस्ता ब्रजेश, ब्रजेश श्रीवास्तव, पूर्व सभासद सुरजीत कश्यप, संदीप पाठक, रवि सोलोमन, मारुत त्रिपाठी, शहनूर खान, आदिल खान, अरशद खान, दीपू सिंह, अवतार सिंह मोंगा, सुनील अवस्थी, सीपी सिंह, रणजीत सिंह राना, अविनाश सिंह,  सूरजपाल सिंह, एडवोकेट संदीप मिश्रा, सुमित सिंह, हरीश सिंह, कुलदीप शर्मा, कुंवर मयंक सिंह, राम बहादुर पासी, विजय जायसवाल, देशराज लालूपुर, अरविंद केवट,  प्रदीप सोनकर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़े : संभल बवाल के बाद वेस्ट यूपी में अलर्ट : मेरठ, मुरादाबाद, शामली में फोर्स सड़कों पर उतरी, पुलिस अफसरों के साथ फ्लैग मार्च

Also Read

अखिलेश यादव ने सर्वे पर उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग

24 Nov 2024 11:27 PM

लखनऊ संभल हिंसा : अखिलेश यादव ने सर्वे पर उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल में हुई हिंसा को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने एक्स के माध्यम से इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया... और पढ़ें