राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश प्रताप सिंह द्वारा राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र शिवगढ रायबरेली में शहद उत्कृष्टता केन्द्र का शिलान्यास किया गया।
रायबरेली में शहद उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास : किसानों और युवाओं के लिए बनेगा रोजगार का नया जरिया
Jan 17, 2025 22:33
Jan 17, 2025 22:33
Raebareli News : उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को रायबरेली के शिवगढ़ स्थित राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र में शहद उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास किया। इस केंद्र के निर्माण का उद्देश्य जिले और आसपास के क्षेत्रों के किसानों और बेरोजगार युवाओं को मधुमक्खी पालन के जरिए स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।
किसानों और बेरोजगारों को मिलेगा लाभ
शिलान्यास समारोह में मंत्री ने कहा कि यह केंद्र सीमांत, लघु और भूमिहीन किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित करेगा। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और रोजगार के नए साधन विकसित होंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र पर किसानों और युवाओं को मधुमक्खी पालन का उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। मंत्री ने शहद उत्पादन को किसानों की आय बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए कहा कि यह केंद्र रायबरेली की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा।
आधुनिक मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण
इसके साथ ही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपदीय स्तरीय गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मंत्री ने बछरावां विकास खंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कंबल वितरण कार्यक्रम इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिससे ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
जरूरतमंदों को कंबल वितरण
मंत्री ने उपस्थित लोगों से केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग को बेहतर जीवन देने के लिए हैं, और जागरूकता ही इन योजनाओं का सही लाभ दिलाने में सहायक होगी।
Also Read
18 Jan 2025 12:00 AM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों और विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। और पढ़ें