Raebareli News : हिट एंड रन केस, स्कॉर्पियो ने कई लोगों को कुचला, एक की मौत, पिता पुत्र जख्मी...

हिट एंड रन केस, स्कॉर्पियो ने कई लोगों को कुचला, एक की मौत, पिता पुत्र जख्मी...
UPT | घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी।

Nov 15, 2024 16:31

रायबरेली में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाइवे पर चुरवा गांव के पास दो मोटर साइकिल को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देकर स्कार्पियो चालक मौके से फरार...

Nov 15, 2024 16:31

Raebareli News : रायबरेली में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाइवे पर चुरवा गांव के पास दो मोटर साइकिल को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देकर स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया।

क्या है पूरा मामला
घटना शुक्रवार दोपहर को बछरावां कोतवाली इलाके में हुई, जब रायबरेली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो कार ने चुरवा गांव के पास सड़क किनारे मोटर साइकिल पर खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में घायल 55 साल के चुरवा निवासी राज बहादुर सिंह की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक पर सवार शक्ति नगर रायबरेली के रहने वाले पिता पुत्र 55 साल के लक्ष्मीकांत तिवारी और 28 साल के प्रांजुल तिवारी घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों गांव दोस्तपुर ब्रह्मभोज में शामिल होने जा रहे थे।

हादसे के बाद हाइवे पर बवाल
जानकारी मिली कि घटनास्थल पर पुलिस एक घंटे से अधिक देरी से पहुंची, जिसके कारण लोगों ने मौके पर बवाल काटा। मौके पर मौजूद ग्रामीण स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। दुर्घटना के बाद हाइवे के एक लेन पर जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। बछरावां सीएचसी के डॉक्टर गणनायक ने बताया कि एंबुलेंस से दो लोगों को लाया गया था। उसमें लक्ष्मीकांत तिवारी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।

Also Read

हजारों कंप्यूटर से रैम-प्रोसेसर गायब, मुकदमा दर्ज

15 Nov 2024 09:49 PM

लखनऊ लखनऊ में एचसीएल स्टोर में 3.19 करोड़ की चोरी : हजारों कंप्यूटर से रैम-प्रोसेसर गायब, मुकदमा दर्ज

राजधानी में एचसीएल के स्टोर में रखे हजारों कंप्यूटर के प्रोसेसर और रैम चोरी होने का मामला सामने आया है। इनकी कीमत करीब 3.19 करोड़ रुपये बताई जा रही है। और पढ़ें