हिंदू महासभा की गृहमंत्री से डिमांड : नाथूराम गोडसे की अंतिम इच्छा जल्द पूरी करे सरकार

नाथूराम गोडसे की अंतिम इच्छा जल्द पूरी करे सरकार
UPT | पुलिस अधिकारी को गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

Nov 15, 2024 21:21

नाथूराम गोडसे की अंतिम इच्छा थी कि उनकी अस्थियों का विसर्जन सिंधु नदी में होना चाहिए। जो आज पाकिस्तान में है। पत्र के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह से मांग की गई कि सनातन धर्म के अनुसार नाथूराम गोडसे की अस्थियों को सिंधु नदी के जल प्रवाहित ---

Nov 15, 2024 21:21

Short Highlights
  • अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित 
  • गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधिका​री को सौंपा
  • हवन पूजा अनुष्ठान गायत्री मंत्र का जाप कर महामृत्युंजय मंत्र का जाप 
Meerut News : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मेरठ शहर शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय परिसर में नाथूराम गोडसे, नाना आप्टे धाम पर हिंदू महासभा के नेता नाथूराम गोडसे, नाना आप्टे को दी गई फांसी के दिन को बलिदानी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान पंडित अशोक शर्मा ने कार्यालय परिसर में स्थापित प्रतिमाओं को तिलक कर पुष्पमाला अर्पण कर हवन, पूजा, अनुष्ठान, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र और मां बगलामुखी के मंत्र का जाप कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हिंदू महासभा के नेताओं जीवन चरित्र पर अपने विचार रखे
वक्ताओं ने हिंदू महासभा के नेताओं जीवन चरित्र पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के समापन पर नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम के संस्थापक पंडित अशोक शर्मा  के नेतृत्व में एक ज्ञापन गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर थाना ब्रह्मपुरी पुलिस मेरठ को दिया गया। जिसमें मुख्य मांग की गई नाथूराम गोडसे की अंतिम इच्छा अभी तक पूरी नहीं हुई है।

नाथूराम गोडसे की अंतिम इच्छा थी
नाथूराम गोडसे की अंतिम इच्छा थी कि उनकी अस्थियों का विसर्जन सिंधु नदी में होना चाहिए। जो आज पाकिस्तान में है। पत्र के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह से मांग की गई कि सनातन धर्म के अनुसार नाथूराम गोडसे की अस्थियों को सिंधु नदी के जल प्रवाहित करने के लिए हमको सिंधु जाने की अनुमति दी जाए।

हथियार हमे अवश्य खरीदने चाहिए
कार्यक्रम में दूसरी मांग मौखिक रूप से की गई। जिसमें समस्त हिंदुओं से निवेदन किया गया कि हम सभी अपने व्यापार से अपनी नौकरी से जो भी धन कमाते हैं या एकत्रित करते हैं उसका दस प्रतिशत हिस्से के हथियार हमे अवश्य खरीदने चाहिए। जिससे हम अपने समाज की अपने धर्म की अपने परिवार की और अपने स्वयं की रक्षा कर सकें मांग पत्र प्राप्त करने के लिए थाना ब्रह्मपुरी मेरठ के पुलिस अधिकारी गण कार्यालय पर मौजूद रहे। मांग पत्र देने वालों में मुख्य रूप से पंडित अशोक शर्मा, आचार्य मदन, अभिषेक अग्रवाल,  निशांत जिंदल, तरुण गिरी महाराज, भरत राजपूत, आसाराम त्यागी आदि सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Also Read

बेगमपुल पर बनाई मानव श्रृंखला, गुजरात में मेरठ के बेटे की हत्या पर जताया आक्रोश

15 Nov 2024 09:29 PM

मेरठ प्रियांशु जैन को श्रद्धांजलि : बेगमपुल पर बनाई मानव श्रृंखला, गुजरात में मेरठ के बेटे की हत्या पर जताया आक्रोश

शाम 5 बजे मेरठ के नागरिकों ने बेगमपुल चौराहे पर प्रियांशु जैन के चित्र पर फूल चढ़ाए तथा मोमबत्ती जला कर मेरठ के बेटे प्रियांशु जैन की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। और पढ़ें