माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट का असर रायबरेली में भी देखने को मिला। पुलिस ने गश्त को बढ़ाते हुए संवेदनशील इलाकों में फोर्स बढ़ा दी, आने वाले लोगों की तलाशी भी ली गई।
Mukhtar Ansari Death : मुख्तार अंसारी की मौत के बाद रायबरेली में पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई फोर्स
Mar 29, 2024 12:52
Mar 29, 2024 12:52
संवेदनशील इलाकों में चेकिंग की गई
शहर में सीओ सिटी अमित सिंह की अगुवाई में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित संवेदनशील इलाकों में आने जाने वालों की चेकिंग की गई। इसी के साथ मुस्लिम इलाके के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी पहली नजर रखी जा रही है ताकि किसी अफवाह को फैलने से पहले ही रोका जा सके । शुक्रवार है और आज जुम्मे की नमाज भी है इसको लेकर विभिन्न मस्जिदों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। आपको बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश भर में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसी भी सार्वजनिक जगह पर चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगी हुई है।
Also Read
22 Nov 2024 06:54 PM
महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें