Raebareli News : गुड वर्क दिखाने के लिए पुलिस ने निर्दोष को भेजा जेल, 12 दिन बाद हुई युवक की रिहाई

गुड वर्क दिखाने के लिए पुलिस ने निर्दोष को भेजा जेल,  12 दिन बाद हुई युवक की रिहाई
UPT | जेल से बाहर आया दीपू

Sep 08, 2024 12:23

रायबरेली पुलिस ने गुडवर्क दिखाने के लिये एक निर्दोष युवक को जेल भेज दिया। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी किंरास्ते में पड़े बैग को उसने पुलिस तक पहुंचाया था।

Sep 08, 2024 12:23

रायबरेली। रायबरेली पुलिस द्वारा गुडवर्क दिखाने के चक्कर में जल्दबाजी बरतते हुए एक बेकसुर युवक को जेल भेज दिया गया। देर रात उस युवक की 12 दिन बाद रिहाई हुई है। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने लावारिस बैग को पुलिस तक पहुंचाया था।

जेल से बाहर आने के बाद युवक ने अपनी आप बीती बताई। 28 साल के पीड़ित युवक दीपू उर्फ गौरव गाँव जमनीपुर चरुहार थाना गदागंज ने बताया कहा कि आरो का पानी लेने के लिए वह निकला था तो रास्ते में उसे वह बैग मिला। उसके साथ चार-पांच लोग भी थे। उसके बाद उन्होंने मिलकर प्रधान जी संपर्क किया। फिर वह बेग वे लोग थाने ले गए। युबक ने बताया की थाने में एसओ साहब ने उसे ही बिठा लिया गया। बैग जमा करने के बाद उसे दो दिन तक थाने में बैठाए रखा। इसके बाद जंगल ले गए।। वहां पर बैग देकर उसका वीडियो बनाया गया। 26 अगस्त को पुलिस ने लूट के मामले में कार्रवाही दिखाते हुए उसे फंसा दिया।। आज अपनी रिहाई पर युवक ने खुशी तो महसूस की है लेकिन कानून की इस कार्रवाही से वह सदमे में है। आपको बता दें कि इससे पहले युवक की फर्जी गिरफ्तारी को लेकर व्यापारियों व ग्रामीणों ने गदागंज थाने में प्रदर्शन भी किया था।

घटना 20 अगस्त की है। जब  गदागंज थाना क्षेत्र में जनसुविधा केंद्र चलाने वाले एक व्यक्ति से  गदागंज क्षेत्र में बैग लूट की वारदात हुई थी। मामले में पुलिस पर कार्रवाही का दबाव बना तो पुलिस ने 26 अगस्त को कुल 7 लाख रुपये नकद, व कुछ कागजाद बरामद दिखाकर दीपू उर्फ गौरव पुत्र रामधनी निवासी ग्राम जमनीपुर चूरूहार थाना गदागंज को जेल भेज दिया था। थाना गदागंज एसओ राकेश चंद की लापरवाही के कारण एक युवक का भविष्य खतरे में आ गया है। साथ ही पुलिस कार्यप्रणाली की किरकिरी भी हुई है।

Also Read

साइकोसोशल काउंसलिंग से बेसहारा बच्चों को मिला बेहतर मार्गदर्शन, 128 को मिला नया जीवन

15 Jan 2025 06:53 PM

लखनऊ मिशन वात्सल्य : साइकोसोशल काउंसलिंग से बेसहारा बच्चों को मिला बेहतर मार्गदर्शन, 128 को मिला नया जीवन

मिशन वात्सल्य के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 128 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित किया गया है। इन बच्चों को नए परिवार के साथ बेहतर जीवन का अवसर देकर समाज में दत्तक ग्रहण की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया है। और पढ़ें