रायबरेली में महाकुंभ-2025 के आयोजन की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के साथ...
Maha Kumbh 2025 : डीएम ने महाकुंभ 2025 से पहले दिए सभी हाइवे तैयार कराने के निर्देश
Dec 17, 2024 19:50
Dec 17, 2024 19:50
सुरक्षा मानकों को लेकर दिए कड़े निर्देश
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सुरक्षा मानकों को लेकर भी कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाए, ताकि कोई दुर्घटना न हो। जिलाधिकारी के आदेशों के बाद परियोजना निदेशक, एनएचएआई नवरतन दीप ने आश्वासन दिया कि महाकुंभ के आयोजन से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
संबंधित अधिकारी रहे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान एडीएम (न्यायिक) विशाल यादव, परियोजना निदेशक एनएचएआई नवरतन दीप, और अन्य संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने परियोजना की स्थिति का गहनता से मूल्यांकन करते हुए यह सुनिश्चित किया कि सभी निर्माण कार्य समय पर पूरे हों और कार्य की गुणवत्ता भी उत्तम हो।
Also Read
17 Dec 2024 10:59 PM
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में कुल 1916 विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। और पढ़ें