Raebareli News : बकरीद व गंगा दशहरा को लेकर डीएम-एसपी ने पीस कमेटी के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

बकरीद व गंगा दशहरा को लेकर डीएम-एसपी ने पीस कमेटी के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश
UPT | पीस कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर

Jun 15, 2024 22:51

जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए। विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। तय स्थान के अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक दशा में...

Jun 15, 2024 22:51

Raebareli News : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों, धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) व गंगा दशहरा सहित आगामी पर्वाे व त्योहारों को लेकर पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इसके साथ ही धर्मगुरुओं व पीस कमेटी के सदस्यों से त्योहारों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो
जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए। विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। तय स्थान के अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। कुर्बानी के उपरान्त अपशिष्ट के व्यवस्थित निस्तारण किया जाए। ऐसा न होने पर यह अपशिष्ट बीमारी का कारक बनते हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 16 जून गंगा दशहरा व 17 जून को बकरीद का पर्व है और बड़ा मंगलवार में डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो। इसमें केवल धार्मिक गीत व भजन ही बजाए जाएं। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो। आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में स्पष्ट शपथ-पत्र लिया जाए। हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाए। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोर कार्यवाही की जायेगी। 

ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
 पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कहा कि विगत वर्षों की भांति ही आगामी पर्व पर भी प्रशासन का सहयोग रहेगा तथा किसी भी समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के साथ उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि नमाज के लिए मस्जिदों व ईदगाहों के आस-पास समुचित सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी की जाएगी तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की सभी व्यवस्थाएं की जाएगी। 

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरु व प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।

Also Read

समाधान दिवस में लोगों ने उठाए जमीन-गोल्फ कोर्स पर कब्जे के मामले, बोलें- बढ़ता जा रहा अवैध अतिक्रमण

9 Jan 2025 05:34 PM

लखनऊ Lucknow News : समाधान दिवस में लोगों ने उठाए जमीन-गोल्फ कोर्स पर कब्जे के मामले, बोलें- बढ़ता जा रहा अवैध अतिक्रमण

एलडीए कार्यालय में गुरुवार को आयोजित समाधान दिवस में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने 28 शिकायतों पर सुनवाई की। इस दौरान जमीन विवाद, अतिक्रमण और बिल्डर की अनियमितताओं से जुड़े कई मुद्दे सामने आए। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। और पढ़ें