रायबरेली में 7 जनवरी 1921 को हुए किसान आंदोलन के शहीदों की याद में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने...
किसान आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि : राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने क्रांतिकारियों के बलिदान को सराहा, परिजनों को किया सम्मानित
Jan 07, 2025 18:06
Jan 07, 2025 18:06
शहीदों को किया नमन
राज्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि सई नदी के किनारे किसानों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया, जिसमें कई किसानों ने अपनी जान गंवाई। उन्होंने कहा कि यह बलिदान हमें अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है और हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए उनकी वीरता को ससम्मान याद किया।
शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों के अथक संघर्ष और बलिदान का परिणाम है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को इन शहीदों के बारे में बताना चाहिए ताकि वे भी इससे प्रेरित हो सकें। उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान ये सभी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों पर उपस्थित लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली और उनकी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
Also Read
9 Jan 2025 05:06 PM
यूपी कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र को उत्तर प्रदेश स्टेट पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल में मेंबर एडमिन नियुक्त किया गया है। और पढ़ें