Raebareli News : बांग्लादेश से उन्नाव जा रहे ट्रक के ड्राइवर को आई झपकी, पलटा वाहन

बांग्लादेश से उन्नाव जा रहे ट्रक के ड्राइवर को आई झपकी, पलटा वाहन
UPT | सड़क दुर्घटना में पलटा ट्रक

Dec 09, 2024 01:25

रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क पर भारी जाम लग गया। यह हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी लगने के कारण हुआ...

Dec 09, 2024 01:25

Raebareli News : रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क पर भारी जाम लग गया। यह हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी लगने के कारण हुआ। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा की मदद से ट्रक को रास्ते से हटाया। यह घटना डीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगंज बाजार के पास हुई थी।

कैसे हुआ हादसा
घटना आज सुबह की है जब एक ट्रक (एच आर 38 वाई 9851) कंटेनर लेकर लक्ष्मणगंज बाजार से गुजर रहा था। अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। स्थानीय निवासी संतरामपाल ने बताया कि वह लक्ष्मणगंज चौराहे का निवासी है और इस हादसे के समय वह वहीं मौजूद थे। ट्रक के पलटने से किसी को नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कुछ ठेलियों, बिजली के खंभे और तारों को नुकसान हुआ है। प्रशासन जल्द ही मौके पर पहुंच गया था और स्थिति को नियंत्रित किया।



चालक ने खोया नियंत्रण
ट्रक के चालक संदीप ने बताया कि वह रायबरेली का निवासी है और पिछले 9 सालों से ट्रक चला रहा है। संदीप के मुताबिक, आज उसे नींद की झपकी लगी, जिसके कारण उसने ट्रक पर नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हुआ। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन संदीप को हल्की चोटें आईं। वह बांग्लादेश से सामान लेकर उन्नाव जा रहा था और रायबरेली अपने घर कपड़े लेने के लिए आया था। अधिकारियों ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और घटना स्थल पर स्थिति सामान्य करने के बाद यातायात को बहाल कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने पब्लिक डिमांड पर खुद चेक किए गद्दे : बेड पर बैठकर क्वालिटी टेस्ट किया, मंत्री नंदी और स्वतंत्र देव भी बैठे

Also Read

सीएम योगी बोले-पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग

27 Dec 2024 02:12 AM

लखनऊ Lucknow News : सीएम योगी बोले-पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग

गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराया जाए। और पढ़ें