मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ के लिए तैयार किए गए 250 बेड क्षमता वाले 100 रैन बसेरों का उद्घाटन किया...
सीएम योगी ने पब्लिक डिमांड पर खुद चेक किए गद्दे : बेड पर बैठकर क्वालिटी टेस्ट किया, मंत्री नंदी और स्वतंत्र देव भी बैठे
Dec 08, 2024 13:11
Dec 08, 2024 13:11
अधिकारियों को दिए निर्देश
गद्दे चेक करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी हालत में गद्दों की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन आयोजित करने जा रहे हैं, इसलिए इस दौरान कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रैन बसेरे का इंतजाम
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन में तीर्थयात्रियों के लिए अच्छे आश्रय स्थल अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। अगर ये आश्रय स्थल नहीं होंगे, तो तीर्थयात्रियों और साधु-संतों को खुले स्थानों पर ठहरना पड़ेगा, जिससे उन्हें सर्दी में कठिनाई हो सकती है।इसलिए सरकार ने 25,000 बेड क्षमता वाले आश्रय स्थलों की व्यवस्था की है। इन आश्रय स्थलों का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को न सिर्फ सुरक्षित ठहराव प्रदान करना है, बल्कि उनकी यात्रा को भी सुविधाजनक और आरामदायक बनाना है। इन स्थलों को इस तरह से तैयार किया गया है कि तीर्थयात्री यहां आराम से ठहर सकें और उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा जा सके।
प्रत्येक स्थल पर होंगे 250 बेड
आधुनिक सुविधाओं से लैस इन आश्रय स्थलों में प्रत्येक स्थल पर 250 बेड की क्षमता होगी। यहां हर तीर्थयात्री को बेड के साथ गद्दे, तकिए और साफ चादर दी जाएगी। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और बाथरूम की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, इन आश्रय स्थलों की नियमित सफाई की जाएगी और हर दिन बेडशीट भी बदली जाएगी। यहां स्वच्छ पेयजल और चौबीस घंटे सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है। इन आश्रय स्थलों में सभी वर्ग के लोग ठहरने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
कितना होगा शुल्क
इन आश्रय स्थलों में ठहरने के लिए श्रद्धालुओं को कुछ शुल्क भी देना होगा। सामान्य दिनों में दो दिन के लिए ठहरने के लिए पहले दिन 100 रुपये और दूसरे दिन 200 रुपये की फीस लगेगी। वहीं, मुख्य स्नान पर्व के दौरान पहले दिन 200 रुपये और दूसरे दिन 400 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। श्रद्धालु नकद या UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं और इसके बाद उन्हें टिकट जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Prayagraj News : मुख्यमंत्री ने किया तैयारियों का अवलोकन, संतों की चिंता का किया निवारण
Also Read
12 Dec 2024 03:23 PM
फतेहपुर जिला महिला अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी.के. गुप्ता हाल ही में विवादों में घिर गए हैं। उनके एक ऑडियो और रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की... और पढ़ें