Raebareli News : किसान सम्मेलन में हुई विभिन्न अभियान की शुरुआत, डीएम ने दिए ये निर्देश

किसान सम्मेलन में हुई विभिन्न अभियान की शुरुआत, डीएम ने दिए ये निर्देश
UPT | किसान सम्मेलन में उपस्थित लोग।

Jan 03, 2025 19:53

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध किसानों को जानकारी दी।

Jan 03, 2025 19:53

Raebareli News : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध किसानों को जानकारी दी। रायबरेली विकास प्राधिकरण ऑडिटोरियम रतापुर में दीप प्रज्वलन करके जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, 100 दिवसीय सघन टी0वी0 अभियान, किसान रजिस्ट्री अभियान व अन्य का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया।



जनपद को अग्रणी जनपदों में लाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की ओर भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुंचाने हेतु सभी अधिकारी समन्वय बनाते हुए संजीदगी से कार्य करें। उन्होने ग्रामीण उन्मुख योजनाओ पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने के साथ ही जनपद को अग्रणी जनपदों में लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी प्रशासन गांव के तहत गांव में जाकर रात्रि चौपाल लगाकर प्रवास करते हुए जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुने व उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए समस्याओं को निस्तारित करें।

ये भी पढ़ें : ऑटिज्म को हराकर इतिहास रचने वाली जिया राय : अब लेंगी नेशनल ओपन सी स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा, इंग्लिश चैनल भी कर चुंकी हैं पार

जनता के द्वार पर जाकर समस्याएं का निराकरण करें
उन्होंने कहा कि सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, सड़क, सामाजिक सुविधाए आदि देना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए जनता व जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाते हुए उन्हें जागरूक कर लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों की ओर उन्मूख होकर प्रशासनिक अधिकारी गांवों में जाकर जनता के द्वार पर ही उनकी समस्याएं सुनते हुए उनका निराकरण करें व योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : प्रयागराज पहुंचे शरीर पर 45 किलो रुद्राक्ष धारण करने वाले गीतानंद गिरी महाराज, जानें उनके जीवन के खास पहलू

 ये लोग मौजूद रहे
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चंद्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक, डीआरडीए सतीश चन्द्र मिश्रा, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण व प्रधान गण उपस्थित रहे।

Also Read

मायावती ने बसपा की रणनीति का किया ऐलान, पार्टी लड़ेगी अकेले चुनाव

7 Jan 2025 06:03 PM

लखनऊ दिल्ली विधानसभा चुनाव : मायावती ने बसपा की रणनीति का किया ऐलान, पार्टी लड़ेगी अकेले चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी। और पढ़ें