अमित शाह के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर : करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप, इस तारीख को होगी सुनवाई

करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप, इस तारीख को होगी सुनवाई
UPT | अमित शाह

Jan 07, 2025 18:16

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में एक परिवाद दायर किया गया है। यह परिवाद उनके द्वारा संसद में दिए गए बयान को लेकर दायर किया गया है...

Jan 07, 2025 18:16

Sultanpur News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में एक परिवाद दायर किया गया है। यह परिवाद उनके द्वारा संसद में दिए गए बयान को लेकर दायर किया गया है, जिसमें उन्होंने भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। कोर्ट के विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने इस याचिका पर 15 जनवरी 2025 को सुनवाई की तारीख तय की है।

गृहमंत्री पर लगा आरोप
परिवाद में आरोप लगाया गया है कि अमित शाह ने 17 दिसंबर 2024 को संसद में अंबेडकर के बारे में कहा था कि "अंबेडकर-अंबेडकर" एक फैशन बन गया है और अगर लोग भगवान का नाम लेते तो वे सात जन्मों तक स्वर्ग में रहते। यह बयान डॉ. अंबेडकर के करोड़ों अनुयायियों को आहत करने वाला था। याचिकाकर्ता रामखेलावन ने कहा कि शाह के बयान से उनकी और लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।



करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत
रामखेलावन ने इस बयान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर को करोड़ों गरीब और मजदूर अपना भगवान मानते हैं और अमित शाह के बयान से उन सभी की भावनाएं आहत हुई हैं। रामखेलावन ने यह भी कहा कि उनकी अपनी भावनाएं भी प्रभावित हुई हैं, इसलिए उन्होंने यह परिवाद दायर किया है।

इस दिन होगी मामले की सुनवाई
इसके अलावा, रामखेलावन ने बताया कि उन्होंने और बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने 24 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेजा था और रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भी कार्रवाई की तहरीर भेजी थी। हालांकि, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद वे न्याय पाने के लिए कोर्ट पहुंचे हैं। अब कोर्ट ने 15 जनवरी को बयान दर्ज करने की तारीख निर्धारित की है।

ये भी पढ़ें- सपा सांसद राम भुआल निषाद को नोटिस : मेनका गांधी मामले में हुई कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

Also Read

मिल्कीपुर उपचुनाव में 03.70 लाख मतदाता, जानें प्रशासन ने क्या किए इंतजाम...

8 Jan 2025 04:18 PM

अयोध्या Ayodhya News : मिल्कीपुर उपचुनाव में 03.70 लाख मतदाता, जानें प्रशासन ने क्या किए इंतजाम...

प्रदेश में हॉट सीट बनी मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए डुगडुगी बज गई है। जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने को कमर कस लिया है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग से तारीख का ऐलान होने के बाद बुधवार को जिलाधिकारी चन्द्र... और पढ़ें