मैनपुरी के बाद रायबरेली में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा : एसपी ऑफिस के सामने काटा हंगामा, 6 दिन के लिए भेजा जेल

एसपी ऑफिस के सामने काटा हंगामा, 6 दिन के लिए भेजा जेल
UPT | महिला को काबू करती महिला पुलिसकर्मी

Dec 12, 2024 13:01

मैनपुरी के बाद रायबरेली से एक महिला के हंगामा करने की खबर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक महिला सबके सामने चीखने-चिल्लाने लगी...

Dec 12, 2024 13:01

Raebareli News : मैनपुरी के बाद रायबरेली से एक महिला के हंगामा करने की खबर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक महिला सबके सामने चीखने-चिल्लाने लगी। यह वह जगह है जहां पर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा बना रहता है। महिला के इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद मीडिया कर्मियों को कैमरे उसकी तरफ घूम गए।

पारिवारिक विवाद में थाने आई थी महिला
बताया जा रहा है महिला का एक पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसकी सुनवाई के लिए वह बुधवार को महिला थाना में आई हुई थी। इसके बाद कुछ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा उसे समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। अचानक से वह महिला पुलिस से अपना आप को छुड़ाकर भागने लगी और पीछे-पीछे महिला पुलिस व महिला थाना प्रभारी भी उसे पकड़ने के लिए दौड़ीं। तब तक लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां तक की सीओ सिटी अमित सिंह को भी अपने दफ्तर से बाहर निकलना पड़ा और महिला से बात करनी पड़ी।



पुलिस के महिला को पकड़ने में छूटे पसीने
वीडियो में साफ देखा  कि महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उसे महिला को पकड़ने में पसीने छूट गए। इसके बाद किसी तरह उसे पुलिस की गाड़ी बैठाकर ले जाया गया। जानकारी मिली कि महिला शहर कोतवाली के बस्ते पुर की रहने वाली रचना मौर्य है। इसके भाइयों ने पुलिस को लिखित रूप में पूर्व में बताया था कि इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। यह अक्सर किसी सार्वजनिक स्थान पर चीख चिल्लाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। कई बार पुलिस को भी ऐसी शिकायत है कर चुकी है। जिसमें आरोप गलत साबित हुए हैं। वीडियो में रचना कहती दिख रही है कि उसकी जान को खतरा है और शहर कोतवाल उससे रिश्वत मांग रहे हैं।

6 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया
इस मामले में पुलिस द्वारा रचना मौर्य पुत्री स्वर्गीय रामचंद्र मौर्य निवासी बस्तेपुर थाना कोतवाली नगर को हिरासत में ले लिया गया और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया । जिसमें मजिस्ट्रेट द्वारा बीएनएस 126 की कार्रवाई करते हुए 6 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि रचना मौर्य निजी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अपनी बहन जो कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला कर्मचारी है, उससे गाली गलौच व लड़ाई झगड़ा करने लगी थी। उस महिला द्वारा जानबूझकर पुलिसकर्मियों और पुलिस कार्यालय में उपस्थित लोगों से अभद्र व्यवहार किया गया। महिला को मौके पर आकर महिला थाना अध्यक्ष किरण भास्कर समझाने बुझाने लगी और पारिवारिक मामले को शांतिपूर्वक नियंत्रण की बात कहने लगी। लेकिन रचना मौर्य मानने के लिए तैयार नहीं थी बल्कि और उत्तेजित होकर अभद्र भाषा व व्यवहार करते हुए एसपी ऑफिस में हंगामा करने लगी। इसके बाद महिला थाना अध्यक्ष द्वारा महिला को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली नगर ले जाया गया और अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।

Also Read

जस्टिस शेखर कुमार यादव का आचरण संविधान के खिलाफ, न्यायालय से बाहर करने की मांग

12 Dec 2024 04:28 PM

लखनऊ रिहाई मंच : जस्टिस शेखर कुमार यादव का आचरण संविधान के खिलाफ, न्यायालय से बाहर करने की मांग

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव का आपत्तिजनक बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ में रिहाई मंच ने जस्टिस शेखर यादव के बयान की निंदा करते हुए उन्हें न्यायालय से बाहर करने की मांग उठा दी है। और पढ़ें