मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा ने बताया है कि मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली में परिवार नियोजन के प्रति लोगों को...
Raebareli News : सास, बहू-बेटा सम्मलेन करके किया जाएगा परिवार नियोजन के प्रति जागरूक, सीएमओ ने सारथी वाहन को दिखाई हरी झंडी
Jan 20, 2025 19:40
Jan 20, 2025 19:40
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा ने बताया कि सुदूर ग्रामीण के पिछड़े क्षेत्रों में इस पखवाड़े में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी देंगी। स्वास्थ्य कर्मी लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी देने के साथ ही गर्भ निरोधक साधन भी उपलब्ध कराएंगे।
ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर के राजकीय पार्क जर्जर : बोटिंग और फव्वारे बंद, सुंदरीकरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव
वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया गया। सारथी वाहन की मदद से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : 'मैं महाकुंभ छोड़कर नहीं जा रही' : हर्षा रिछारिया ने वापिस लिया मेला छोड़ने का फैसला, 45 दिन तक साधु-संतों की करेंगी सेवा
ये लोग मौजूद रहे
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ राकेश कुमार, राकेश प्रताप, डॉ एस अस्थाना, अंजलि, रत्नाकर पांडे, हिमांशु श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार, संतोष सिंह, पूनम, विकास वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
Also Read
21 Jan 2025 01:39 AM
निगम की सभी बसों में यात्री सीट के पीछे यूपीआई स्टीकर लगाए जा रहे हैं। यह स्टीकर सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अभी तक हर क्षेत्र के लिए... और पढ़ें