प्रभारी मंत्री बनने पर पहली बार रायबरेली आए राकेश सचान : खाली पड़ी जमीन पर स्थापित होंगे उद्योग, ग्रामीण को भी मिलेगा मौका

खाली पड़ी जमीन पर स्थापित होंगे उद्योग, ग्रामीण को भी मिलेगा मौका
UPT | लघु व सूक्ष्म उद्योग मंत्री राकेश सचान

Sep 17, 2024 15:58

उत्तर प्रदेश सरकार के लघु और सूक्ष्म उद्योग मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे...

Sep 17, 2024 15:58

Raebareli News : उत्तर प्रदेश सरकार के लघु और सूक्ष्म उद्योग मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद, उन्होंने जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया और जीआईसी में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और अन्य अधिकारी तथा भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

मीडिया से बातचीत में बोले राकेश सचान...
प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने मीडिया से बातचीत में रायबरेली में बंद पड़े और लगातार बंद चल रहे छोटे और बड़े उद्योगों के मुद्दे पर कहा कि वे शीघ्र ही जिला प्रशासन के साथ मिलकर उद्योगपतियों के साथ एक बैठक आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि बड़े उद्योगों के बंद होने की वजहों की समीक्षा की जाएगी और यह भी देखा जाएगा कि उन्हें दोबारा कैसे चालू किया जा सकता है।



सरकार की 27 नीतियों को ऑनलाइन किया गया
एमएसएमई के संदर्भ में उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से चर्चा करके, ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन पर लघु और कुटीर उद्योग स्थापित करने की योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही सड़क, बिजली और पानी की सुविधाओं के लिए आवश्यक बजट भी विभाग से प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमएसएमई के तहत विभिन्न क्लस्टर बनाए गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में जो लोग छोटे कुटीर उद्योग लगाना चाहते हैं, उन्हें जमीन प्रदान करने की व्यवस्था जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की जाएगी। सरकार की 27 नीतियों को ऑनलाइन किया गया है और लोगों को जागरूक करने के लिए स्मार्टफोन का उपयोग करके उद्यम पोर्टल पर जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा, जिला उद्योग और खादी ग्राम उद्योग कार्यालय पर जाकर भी योजनाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है।

पीएम के जन्मदिन पर दी सफाई पखवाड़े की जानकारी
इससे पहले, प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सफाई पखवाड़े की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज जिले के विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिन्हें भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता संचालित कर रहे हैं।

Also Read

गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

19 Sep 2024 11:22 PM

लखनऊ Lucknow News : गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

योगी सरकार की यह तैयारी सत्र 2025-26 में अलाभित और दुर्बल परवारों के होनहारों को अच्छी और नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी कराई जाएगी। और पढ़ें