लालगंज कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह एक टीचर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। राहगीरों ने सड़क किनारे पड़ी मोटर साइकिल और युवक के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे
Raebareli News टीचर का संदिग्ध हालात में शव मिला, तीन साल पहले पिता की जगह मिली थी नौकरी
Jan 16, 2025 13:43
Jan 16, 2025 13:43
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सेमर पहा (बाबा पुरवा) राष्ट्रीय राजमार्ग पर आचार्य द्विवेदी नगर लालगंज निवासी अध्यापक रितेश सिंह कछवाह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला। इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि रितेश की नियुक्ति मृतक आश्रित कोटे से करीब तीन साल पहले अध्यापक के पद पर हुई थी।
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में लालगंज कोतवाली के थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। अभी युवक की मौत के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
Also Read
16 Jan 2025 10:39 PM
आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में बृहस्पतिवार को खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाया। ठिठुरन भरी ठंड में फाइनल में पहुंचने के लिए खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। और पढ़ें