Raebareli News : कार्तिक मेले में स्नान करने जा रहे दो दोस्तों की दुर्घटना में मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

कार्तिक मेले में स्नान करने जा रहे दो दोस्तों की दुर्घटना में मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...
UPT | कार्तिक मेले में स्नान करने जा रहे दो दोस्तों की दुर्घटना में मौत।

Nov 15, 2024 13:26

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने मोटर साइकिल से जा रहे दो युवकों की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बहाई चौकी के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने कारण सभी ट्रक सड़क के किनारे...

Nov 15, 2024 13:26

Raebareli News : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने मोटर साइकिल से जा रहे दो युवकों की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बहाई चौकी के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने कारण सभी ट्रक सड़क के किनारे खड़े थे, जिससे यह हादसा हो गया।

क्या है पूरा मामला
घटना शुक्रवार तड़के की बताई जा रही है। लालगंज डलमऊ मार्ग पर बहाई चौकी के पास सड़क किनारे ट्रक खड़े थे। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेंडेपुर निवासी सुमित लोधी अपने दो साथियों 18 साल के अंतिम और 22 साल के सुशील पासी के साथ बाइक से डलमऊ की तरफ कार्तिक मेले में गंगा स्नान करने जा रहे थे। तीनों युवक घर में स्नान की बात कहकर निकले थे। बहाई चौकी के पास यह सड़क हादसा हो गया। मोटर साइकिल सवार अंतिम और सुशील की मौके पर मौत हो गई। वहीं, तीसरा युवक सुमित लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। 

परिवार में मातम
मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने बताया कि युवकों की मौत से परिवार में मातम है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

बैडमिंटन कोर्ट में अधिकारी करेंगे पेंशनरों का सत्यापन, शनिवार को लगेगा कैम्प

15 Nov 2024 08:01 PM

लखनऊ Lucknow News : बैडमिंटन कोर्ट में अधिकारी करेंगे पेंशनरों का सत्यापन, शनिवार को लगेगा कैम्प

पेंशन के लिए जीवित होने का प्रमाण पत्र देने के लिए अब रिटायर कर्मचारियों को ज्यादा परेशान नहीं होना होगा। इन कर्मचारियों के जीवित होने का सत्यापन अब अधिकारी बाहर बैठ करेंगे। और पढ़ें