RTE Admission : यूपी में 63 हजार प्राइवेट स्कूल आरटीई पोर्टल पर रजिस्टर्ड, नए सत्र का शेड्यूल जारी

यूपी में 63 हजार प्राइवेट स्कूल आरटीई पोर्टल पर रजिस्टर्ड, नए सत्र का शेड्यूल जारी
UPT | शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा।

Sep 19, 2024 16:25

शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बताया, प्रदेश के कुल 63 हजार से अधिक निजी स्कूलों में आरटीई के तहत बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का लाभ मिलेगा। पहले इन 42 हजार स्कूलों का आरटीई पोर्टल पर पंजीकरण नहीं था, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपने बच्चों के लिए सही स्कूल चुनने में परेशानी होती थी।

Sep 19, 2024 16:25

Lucknow News :  शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश की प्रक्रिया एक दिसंबर 2024 से शुरू होने जा रही है। इस बार आवेदन प्रक्रिया के शेड्यूल को काफी पहले जारी कर दिया गया है ताकि सभी पात्र बच्चों को समय पर स्कूल में प्रवेश मिल सके और उनकी पढ़ाई बाधित न हो।

पोर्टल पर 42 हजार नए प्राइवेट स्कूल शामिल     
शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बताया की समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के प्रयासों से प्रदेश में आरटीई पोर्टल पर अब 42 हजार से अधिक नए प्राइवेट स्कूलों को शामिल किया गया है। इससे लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कुल 63 हजार से अधिक निजी स्कूलों में आरटीई के तहत बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का लाभ मिलेगा। पहले इन 42 हजार स्कूलों का आरटीई पोर्टल पर पंजीकरण नहीं था, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपने बच्चों के लिए सही स्कूल चुनने में परेशानी होती थी। लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है।



आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी
इस साल की एक विशेष बात यह है कि आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि सभी बच्चों को एक अप्रैल 2025 तक स्कूल में प्रवेश मिल जाए। ऐसा पहली बार हो रहा है कि आरटीई के नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया इतनी जल्दी शुरू हो रही है। इससे पहले आवेदन प्रक्रिया जनवरी या फरवरी के महीने में शुरू होती थी, जिससे कई बार बच्चों के स्कूल में समय पर प्रवेश नहीं हो पाता था।

चार चरणों में आयोजित की जाएगी आवेदन प्रक्रिया -

पहला चरण:
आवेदन की तिथि: 1 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक
दस्तावेज सत्यापन: 20 से 23 दिसंबर 2024
लॉटरी की तारीख: 24 दिसंबर 2024
स्कूल आवंटन: 27 दिसंबर 2024

दूसरा चरण-
आवेदन की तिथि: 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक
दस्तावेज सत्यापन: 20 से 23 जनवरी 2025 तक
लॉटरी: 24 जनवरी 2025
स्कूल आवंटन: 27 जनवरी 2025

तीसरा चरण-
आवेदन: 1 फरवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 तक
सत्यापन: 20 से 23 फरवरी 2025
लॉटरी: 24 फरवरी 2025
स्कूल आवंटन: 27 फरवरी 2025

चौथा चरण-
आवेदन: 1 मार्च 2025 से 19 मार्च 2025 तक
सत्यापन: 20 से 23 मार्च 2025
लॉटरी: 24 मार्च 2025
स्कूल आवंटन: 27 मार्च 2025

पिछली समस्याओं का समाधान
शिक्षा विभाग ने पिछली सत्र की समीक्षा में यह पाया था कि कई बच्चों को नया सत्र शुरू होने के बाद भी स्कूल में प्रवेश पाने में समस्या हो रही थी। इस बार ऐसी किसी समस्या से बचने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य से शेड्यूल को पहले से जारी कर दिया गया है, ताकि सभी बच्चे समय पर अपना स्कूल चुन सकें और उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए।

स्कूलों के चयन में ज्यादा विकल्प
समग्र शिक्षा अभियान के प्रयास से, आरटीई के तहत अब 42 हजार नए प्राइवेट स्कूलों को पोर्टल पर जोड़ा गया है। अब तक केवल 21 हजार स्कूल ही आरटीई पोर्टल से जुड़े हुए थे, जिससे कई परिवारों के पास स्कूलों के चयन में सीमित विकल्प थे। नए सत्र से यह स्थिति बदल जाएगी और अब अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर मिल सकेंगे।

आवेदन कैसे करें
आवेदन प्रक्रिया को आसान और सुलभ बनाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की है। अभिभावक अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, लॉटरी के माध्यम से स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी, जिससे समय की बचत होगी और प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी। शिक्षा विभाग का उद्देश्य इस बार सभी बच्चों को समय पर स्कूल में प्रवेश दिलाना और किसी भी प्रकार की देरी से बचना है। इसके साथ ही, अब अधिक से अधिक स्कूलों को आरटीई मैपिंग में शामिल किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बच्चा आरटीई के तहत प्रवेश पाने से वंचित न हो।

Also Read

गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

19 Sep 2024 11:22 PM

लखनऊ Lucknow News : गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

योगी सरकार की यह तैयारी सत्र 2025-26 में अलाभित और दुर्बल परवारों के होनहारों को अच्छी और नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी कराई जाएगी। और पढ़ें