राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन हो रहा है। इसके लिए शहर के पांच प्रमुख अस्पतालों में स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्थाओं को हाईलाइट पर रखा गया है। प्रधानमंत्री के लिए चार एक्सपर्ट डॉक्टर की डेडीकेटेड टीम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रहेगी। सरकार की ये सारी तैयारी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर हैं।
Ground Breaking Ceremony : अस्पतालों में बनाए गए सेफ हाउस, आने वाले अतिथियों के लिए स्पेशल टीम तैयार
Feb 19, 2024 13:16
Feb 19, 2024 13:16
- लखनऊ के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया
- लखनऊ के अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड के भी इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं
CMO ने कहा-प्रोटोकॉल के तहत तैयारी पूरी
लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के तहत प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी तैयारियां पूरी है। लखनऊ के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।
पीएम और गेस्ट के लिए डेडीकेटेड टीम तैयार
बता दें कि आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में 5000 से अधिक लोगों के आने की संभावना है जिसके लिए पूरा स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट मोड पर है। वहीं बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अविनाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के लिए चार एक्सपर्ट डॉक्टर की डेडीकेटेड टीम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रहेगी और इतने ही डॉक्टर की डेडीकेटेड टीम अन्य मेहमानों के लिए भी मौजूद रहेगी। वहीं अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड के भी इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं।
Also Read
23 Nov 2024 01:06 PM
गोमती नदी में शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला। शव देखकर पुल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। और पढ़ें