समाधान दिवस : डीएम ने सुनीं शिकायतें, 119 मामलों का मौके पर निस्तारण

डीएम ने सुनीं शिकायतें, 119 मामलों का मौके पर निस्तारण
UPT | समाधान दिवस

Oct 20, 2024 02:10

समाधान दिवस में शविवार को आए 534 प्रकरण में से 119 का निस्तारण मौक पर किया गया। शेष प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया।

Oct 20, 2024 02:10

Lucknow News : समाधान दिवस में शविवार को आए 534 प्रकरण में से 119 का निस्तारण मौक पर किया गया। शेष प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मलिहाबाद में तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। 

समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायतकर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि तहसील सदर में 34 में से 8 प्रकरण का, तहसील मलिहाबाद में 128 में से 48 प्रकरण का, तहसील बीकेटी में 112 में से 34 प्रकरण का, तहसील मोहनलालगंज में 151 में से 25 प्रकरण का और तहसील सरोजनीनगर में 108 में से 4 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया। 



इन विभागों से जुड़ी शिकायतें आईं
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पुलिस 122, राजस्व एवं पुलिस संयुक्त 07, राजस्व 238, विकास 51, शिक्षा 4, समाज कल्याण 11, चिकित्सा 01 तथा अन्य 100 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। तहसील मलिहाबाद में तहसील दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी तहसील मलिहाबाद सौरभ सिंह, तहसीलदार मलिहाबाद, पुलिस, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read

अब तक तीन की तलाश में पुलिस सफल, छह का लगाया जा रहा सुराग

20 Oct 2024 01:08 AM

लखनऊ अनाथालय से फरार एक और किशोरी मिली : अब तक तीन की तलाश में पुलिस सफल, छह का लगाया जा रहा सुराग

अयोध्या से मिली किशोरी को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सुपुर्द किया गया है। अन्य छह किशोरियों को भी तलाशने के लिए पुलिस की टीमें विभिन्न स्थानों में लगी हुई हैं। और पढ़ें