बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद अब समाजवादी पार्टी भी मैदान में उतर आई है।
Luknow News : अमित शाह के बयान पर सपा का पलटवार, 'अंबेडकर हैं तो हम हैं' पोस्टर से भाजपा को घेरा
Dec 28, 2024 14:57
Dec 28, 2024 14:57
तोकिद गुर्जर ने लगवाए पोस्टर
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय और 1090 चौराहे पर एक बड़ा पोस्टर लगाया है। इसे समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तोकिद खान गुर्जर ने लगवाया है। इसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है- हक है, दम है, 'अंबेडकर हैं तो हम हैं।' इस पोस्टर को समाजवादी पार्टी का भाजपा के खिलाफ तीखा पलटवार माना जा रहा है।
माफी और इस्तीफे की मांग
संसद में बाबा साहब अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने इसे बाबा साहब और भारतीय संविधान का अपमान करार दिया है। इस बयान के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ता भी देशभर में सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया। इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों ने मांग की है कि अमित शाह अपने अंबेडकर पर दिए गए बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। इसके साथ विपक्ष गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है। वहीं, इस मुद्दे पर अमित शाह ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि कांग्रेस ने बातों को तोड़-मरोड़कर समाज में भ्रांति फैलाने का कुत्सित प्रयास किया है।
अमित शाह ने क्या कहा था
गृहमंत्री अमित शाह संसद में अपने भाषण के दौरान डॉ. अंबेडकर की विरासत पर बोल रहे थे और उन्होंने कहा कि 'आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो स्वर्ग मिल जाता।
Also Read
28 Dec 2024 10:24 PM
राजधानी में रविवार को चारबाग, लाटूश रोड नाका और गणेशगंज सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। जीटीआई उपकेंद्र से जुड़े बड़े हिस्से में रविवार सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। और पढ़ें