तीन दिन तक चले सर्वोदय विद्यालयों की प्रदेश स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान बच्चों ने प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया।
सर्वोदय विद्यालय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता : जैवलिन थ्रो में विद्या-अवधेश ने मारी बाजी, दौड़ में जूली और अंकित अव्वल
Dec 03, 2024 21:15
Dec 03, 2024 21:15
दौड़ में जूली का दबदबा
200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में रायबरेली की जूली प्रथम स्थान पर और कौशांबी की विनीता तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में इटावा कांडानी के योगेश यादव ने पहला स्थान हासिल किया और सोनभद्र दुद्धी के संदीप कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में भी रायबरेली की जूली ने प्रथम स्थान और कौशांबी की विनीता ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में ललितपुर के अंकित यादव पहले और बस्ती भानपुर के विजयभान दूसरे स्थान पर रहे।
लंबी कूद में साक्षी और पवन जीते
जैवलिन थ्रो में बालिका वर्ग में मिर्जापुर मड़िहान की विद्या देवी प्रथम स्थान पर और बिजनौर धौलागढ़ की यशवानी द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में सोनभद्र घोरावल के अवधेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इटावा नगला हीरालाल के अजय पाल दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में बालिका वर्ग में कौड़िहार प्रयागराज की साक्षी प्रथम और आजमगढ़ मेहनगर की रीना यादव द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में फतेहपुर खास मऊ के पवन कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया और झांसी के अरमान आर्या दूसरे स्थान पर रहे।
ऊंची कूद में कुसुम-सूर्या ने मारी बाजी
ऊंची कूद में बालिका वर्ग में मिर्जापुर मड़िहान की कुमारी कुसुम ने पहला स्थान और बदायूं की ज्योति ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में काकोड़ा कौशांबी के सूर्या कुमार पहले और गोरखपुर के अनिकेत दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन में बालिका वर्ग में कुशीनगर सिरसिया हेतिमपुर की राजनंदनी कुशवाहा और बदायूं समरेर की तिवारी विजेता रहीं। बालक वर्ग में कौशांबी मंझनपुर के अनूप सिंह और चकिया चंदौली के छात्र विजेता बने। 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में भरसामा कौशांबी की विनीता प्रथम स्थान पर और आजमगढ़ मेहनगर की रीना द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में मऊ फतेहपुर के पवन कुमार पहले और वाराणसी सातों महुआ के संदीप दूसरे स्थान पर रहे।
Also Read
4 Dec 2024 01:26 PM
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट को वापस भेज दिया है। ऐसे में ये मामला केजीएमयू प्रशासन के गले की हड्डी बन रहा है। मृतक के परिजनों के साथ डिप्टी सीएम ने भी इस पर जिस तरह से सवाल खड़े किए हैं, उससे जांच कमेटी भी संदेह के घेरे में आ गई है। और पढ़ें