Lucknow News : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो, पिता-दो बेटों की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कंटेनर  से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो, पिता-दो बेटों की मौत
UPT | लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसे में तीन लोगों की मौत।

Nov 10, 2024 13:33

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार की वजह से स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

Nov 10, 2024 13:33

Lucknow News : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रह है। रविवार सुबह करीब 6 बजे काकोरी क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी खड़े कंटेनर से टकरा गई। इसके बाद डिवाइडर से टकराते हुए तीन-चार बार पलट गई। यूपीडा के कंट्रोल रूम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

काकोरी टोल प्लाजा हुआ हादसा
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर काकोरी टोल प्लाजा के पास सफेद रंग की स्कॉर्पियो (UP 14 EW 7283) खड़े कंटेनर से टकरा गई। इसके बाद डिवाइटर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलने पर यूपीडा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे पिता और उसके दो बेटों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।



तिलक की खरीदारी कर घर जा रहे थे पिता और दोनों पुत्र
कोतवाल चन्द्रकांत मिश्र ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसे में मरने वालों की पहचान बिहार गया के रहने वाले संजय कुमार (55), सौरभ (30) और गौरव (33) के रूप में हुई है। सौरभ का 18 नवंबर को तिलक था। पिता संजय गाजियाबाद में रहकर बिजनेस करते हैं। पिता ने संजय को खरीददारी के लिए गाजियाबाद बुलाया था। तीनों यहां से सामान खरीदकर घर जा रहे थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। स्कॉर्पियो से आठ लाख रुपये नगद और करीब छह लाख के गहने और कपड़े मिले हैं।

शुक्रवार रात हादसे में तीन युवकों हुई थी मौत
इससे पहले शुक्रवार रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे तेज रफ्तार कार चलते ट्राले में घुस गई थी। हादसा इतना भीषण था कि कार ट्राले में फंसकर 100 मीटर तक घिसटते चली गई थी। हादसे में फर्रुखाबाद जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी शशांक राठौर (23), सिविल लाइन मड़ैया निवासी शिवम यादव (24) और जेएनवी रोड निवासी अनुज प्रताप राठौर (24) की मौत हो गई थी। जबकि सेंट्रल जेल के निकट निवासी आदित्य राजपूत (22) और आवास विकास कालोनी निवासी सांतनु (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज चल रहा है। दो दिसंबर को शशांक की शादी तय थी। शशांक चार दोस्तों के साथ फर्रुखाबाद से खरीदारी करने लखनऊ आ रहा था।

Also Read

कृषि भूमि पर बिना अनुमति आवासीय-व्यवसायिक अपार्टमेंट के निर्माण पर रोक, जानें पूरी डिटेल

13 Nov 2024 07:14 AM

लखनऊ UP News : कृषि भूमि पर बिना अनुमति आवासीय-व्यवसायिक अपार्टमेंट के निर्माण पर रोक, जानें पूरी डिटेल

प्रमुख सचिव ने बताया कि इस संबंध में 2022 में भी एक आदेश जारी किया गया था। लेकिन, मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों ने इसका पालन सही तरीके से नहीं किया । इस नए शासनादेश के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कृषि भूमि को अन्य उपयोग के लिए घोषित करने से पहले सभी प्रक्रियाओं का पालन किया... और पढ़ें