नैक नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनीता अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ने जून 2024 में आवेदन किया था। इसके बाद नवंबर 2024 में नैक टीम ने संस्थान का गहन निरीक्षण किया और उच्च मानकों के लिए यह ग्रेड प्रदान किया।
एसजीपीजीआई की बड़ी उपलब्धि : 'ए प्लस प्लस' ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान बना
Jan 04, 2025 15:16
Jan 04, 2025 15:16
संस्थान की ऐतिहासिक उपलब्धि
एसजीपीजीआई पहले से ही एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के शीर्ष छह चिकित्सा संस्थानों में है। वहीं अब नैक की इस उपलब्धि से संस्थान और अधिक गौरवान्वित हुआ है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने कहा कि यह सफलता छात्रों, कर्मचारियों और प्रबंधन के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
नैक निरीक्षण : इस तरह हासिल की उपलब्धि
नैक नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनीता अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ने जून 2024 में आवेदन किया था। इसके बाद नवंबर 2024 में नैक टीम ने संस्थान का गहन निरीक्षण किया और उच्च मानकों के लिए यह ग्रेड प्रदान किया। इस उपलब्धि ने एसजीपीजीआई को लखनऊ विश्वविद्यालय और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के बाद शहर का तीसरा 'ए प्लस प्लस' ग्रेड पाने वाला सरकारी संस्थान बना दिया।
14 दिसंबर 1980 को रखी गई एसजीपीजीआई की नींव
संस्थान की नींव 14 दिसंबर 1980 को तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने रखी थी। यह 14 दिसंबर 2024 को अपने 41वें स्थापना दिवस के मौके पर इस ऐतिहासिक सम्मान से नवाजा गया।
नैक स्कोर में शानदार प्रदर्शन
संस्थान को विभिन्न श्रेणियों में मिले इतने अंक
- कॅरिकुलर ऑस्पेक्ट्स : 3.97
- टीचिंग, लर्निंग और मूल्यांकन : 3.49
- रिसर्च, इनोवेशन और एक्सटेंशन : 3.48
- इंफ्रास्ट्रक्चर और लर्निंग रिसोर्स : 3.89
- स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेस : 3.3
- गवर्नेंस, लीडरशिप और मैनेजमेंट : 4.0
- इंस्टिट्यूशनल वैल्यू और बेस्ट प्रैक्टिसेज : 3.81
केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) को पहले 'ए प्लस' ग्रेड प्राप्त हुआ था, जो एक बड़ी उपलब्धि थी। लेकिन एसजीपीजीआई, ने 'ए प्लस प्लस' ग्रेड हासिल करके अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी। इस उपलब्धि के बाद, संस्थान का लक्ष्य वैश्विक रैंकिंग में अपनी स्थिति को मजबूत करना और चिकित्सा क्षेत्र में नए मानक स्थापित करना है। निदेशक प्रो. धीमन ने कहा कि छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करना प्राथमिकता बनी रहेगी।
Also Read
6 Jan 2025 12:15 PM
सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। किसान पथ पर तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। और पढ़ें