सीतापुर में महिला नसबंदी का वीडियो वायरल : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सीएचसी हरगांव अधीक्षक सहित अन्य पर एक्शन, एफआईआर

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सीएचसी हरगांव अधीक्षक सहित अन्य पर एक्शन, एफआईआर
UPT | Brajesh Pathak

Nov 08, 2024 19:14

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया है कि वे पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट चार दिनों के भीतर प्रस्तुत करें। रिपोर्ट के आधार पर शासन स्तर से दोषियों के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मातृशक्ति का सम्मान सर्वोपरि है और इस गंभीर घटना के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Nov 08, 2024 19:14

Lucknow News : सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हरगांव में लेबर रूम में महिला नसबंदी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शासन ने मामले का कड़ा संज्ञान लिया है। वीडियो में कथित रूप से ओटी कक्ष में महिला नसबंदी से जुड़ी गतिविधियां दिखाई गईं, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल उठाए। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस प्रकरण में संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। 

सीएमओ ने की कार्रवाई
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही उन्होंने सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को मामले की गंभीरता के मद्देनजर निर्देश दिए। इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हरगांव के अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया और उनका एक माह का वेतन रोकते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का एक माह का वेतन भी रोका गया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।



स्टाफ नर्स और वार्ड आया को हटाया 
मामले में स्टाफ नर्स और वार्ड आया को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाते हुए उनके एक माह के वेतन पर रोक लगा दी गई है। उन्हें भी तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। यह कदम प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य केंद्र में अनुशासन और नैतिकता को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

ट्रेनी फार्मासिस्ट के खिलाफ एफआईआर 
मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रेनी फार्मासिस्ट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि घटना के दोषी न बचें, कड़े कदम उठाए गए हैं।

चार दिन में विस्तृत रिपोर्ट तलब
डिप्टी सीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया है कि वे पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट चार दिनों के भीतर प्रस्तुत करें। रिपोर्ट के आधार पर शासन स्तर से दोषियों के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मातृशक्ति का सम्मान सर्वोपरि है और इस गंभीर घटना के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Also Read

 शहर की संवरेगी तस्वीर, सर्वे पूरा

8 Nov 2024 09:26 PM

लखनऊ एलडीए 10 करोड़ से 11 प्रमुख चौराहों की कराएगा री-मॉडलिंग : शहर की संवरेगी तस्वीर, सर्वे पूरा

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशों के मुताबिक इन 11 चौराहों के सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी और चौराहों के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। और पढ़ें