भाजपा सांसद अशोक रावत ने राज्यपाल को पत्र लिखकर डीएफओ की शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। सीतापुर में कार्यक्रम में पहुंची राज्यपाल नाराज हो गई थीं।
Sitapur News : मिश्रिख के भाजपा सांसद ने डीएफओ के खिलाफ राज्यपाल को लिखा पत्र, कड़ी कार्रवाई की मांग
Jul 24, 2024 14:58
Jul 24, 2024 14:58
- सांसद रावत ने डीएफओ पर कई गंभीर आरोप लगाए
- उन्होंने राज्यपाल से कड़ी कार्रवाई की मांग की
सांसद की अनुपस्थिति पर विवाद
20 जुलाई को वन विभाग ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। हालांकि, इस आयोजन में एक बड़ी चूक सामने आई जब स्थानीय सांसद को कार्यक्रम की सूचना बेहद देर से दी गई। जिला वानिकी अधिकारी (डीएफओ) ने सांसद को कार्यक्रम के बारे में मात्र एक दिन पहले, 19 जुलाई को रात 10 बजे सूचित किया। इस देरी के कारण न केवल सांसद का उचित स्वागत हो सका, बल्कि वे कार्यक्रम में भाग लेने से भी वंचित रह गए।
उन्होंने यह भी लिखा है कि एक दिन पूर्व मैंने पार्टी संगठन के कार्यक्रम निर्धारित कर दिये थे साथ ही यह भी लिखा है कि जिला वानिकी अधिकारी (डीएफओ) के इस आचरण से अत्यंत कष्ट हुआ है। इस तरह के असंवेदनशील व दायित्वों के प्रति लापरवाह जिला वानिकी अधिकारी (डीएफओ) के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की कृपा करें।
राज्यपाल ने लगाई थी वन विभाग की क्लास
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बीती 20 जुलाई को सीतापुर स्थित मद्रास रेजीमेंट में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों की क्लास लगाई थी। जब उन्होंने अनियमित तरीके से खोदे गए गड्ढों को देखा। राज्यपाल की इस कार्रवाई के बाद, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए वन विभाग को सही तरीके से पौधारोपण करने और पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों का पालन करते हुए, डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने न केवल पौधों को उचित तरीके से लगवाया, बल्कि उनके समर्थन के लिए स्टिक लगवाई और कार्यक्रम से संबंधित सूचना बोर्ड भी स्थापित करवाए।
Also Read
10 Sep 2024 04:03 PM
उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 647 वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों व 41 अवर अभियंताओं को लोकभवन सभागार में मंगलवार को नियुक्ति पत्र मिला। और पढ़ें