आजम खान से मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत की और सीएम योगी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जैसा चुनाव कल हुआ, वैसा चुनाव पहले कभी नहीं हुआ।
सांसद चंद्रशेखर ने आजम खान से की मुलाकात : सीएम योगी पर लगाया आरोप, कहा- लोकतंत्र की अस्मिता लूटी गई
Nov 21, 2024 14:32
Nov 21, 2024 14:32
उपचुनाव पर चंद्रशेखर की टिप्पणी
उपचुनाव को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव को अपनी साख बना लिया था। उन्होंने कहा कि जैसा चुनाव कल हुआ, वैसा चुनाव पहले कभी नहीं हुआ। ऐसा लग रहा था कि अगर उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ जरा भी कमजोर पड़ते तो केंद्र में बैठी सरकार उन्हें नहीं छोड़ती। इसलिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी।
लोकतंत्र की अस्मिता लूटी गई
चंद्रशेखर आजाद ने यूपी उपचुनाव को लेकर कहा कि चुनाव पर जो सवाल उन्होंने खड़े किए थे, उन पर चुनाव आयोग ने मुहर लगाई और 7 लोगों को सस्पेंड किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों को सस्पेंड इसलिए किया गया क्योंकि वे अपराध कर रहे थे और लोकतंत्र की हत्या कर रहे थे। चंद्रशेखर ने कहा कि लोकतंत्र की अस्मिता को लूटने वाले पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया है और सरकार को इसका जवाब देना होगा। चंद्रशेखर ने कहा कि जनता ने लोकतंत्र की लूटती हुई अस्मिता को अपनी आंखों से देखा है। उपचुनाव में एक इंस्पेक्टर ने रिवॉल्वर निकालकर जनता पर तान दी। उन्होंने कहा कि यह कोई चीन का बॉर्डर नहीं था कि इंस्पेक्टर को रिवॉल्वर निकालकर जनता को डराना पड़े। चंद्रशेखर ने कहा कि राजनीति में वैचारिक विरोध हो सकते हैं, लेकिन जिस तरीके से राजनीतिक विरोधियों को सरकारी मशीनों का दुरुपयोग करके सत्ता ने हटाने का काम किया गया, वह गलत है।
ये भी पढ़ें : सीतापुर जेल पहुंचे सांसद चंद्रशेखर : आजम खान से करेंगे मुलाकात, सियासी हलचल तेज
आजम खान को बताया देश का बड़ा नेता
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजम खान न केवल उत्तर प्रदेश के बल्कि देश के बड़े नेता हैं। उन्होंने कहा कि उनकी आजम खान से मित्रता है और उन्हें हमेशा उनका सहयोग मिला है। आजम खान की तकलीफ और दुख में चंद्रशेखर ने अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनावी व्यस्तताओं के बाद अब वह फ्री हुए हैं और इसलिए आजम खान से मिलने आए हैं।
लोकतंत्र में सत्ता का आना-जाना
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जिस तरह से राजनीतिक बदले के लिए यह सब हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र में अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता आती-जाती रहती है और अगर सरकार यह कर रही है, तो उसे झेलने की हिम्मत भी होनी चाहिए। चंद्रशेखर ने कहा कि वह आजम खान की लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़ेंगे और उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।
अखिलेश यादव पर सवाल
जब चंद्रशेखर आजाद से पूछा गया कि वह लगातार आजम खान के परिवार से मिल रहे हैं, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव सीतापुर नहीं आ रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि किसी से मिलना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और अखिलेश यादव अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि वह अपने पारिवारिक रिश्ते निभा रहे हैं और उन्हें निभाना आता है।
Also Read
3 Dec 2024 10:56 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित की गई है। और पढ़ें