उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई।
Sitapur News : युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Sep 04, 2024 11:28
Sep 04, 2024 11:28
ये है पूरा मामला
मामला 2 सितंबर का बताया जा रहा है, लेकिन घटना का वीडियो 3 सितंबर को वायरल हुआ, जिसमें एक युवक को खंभे से बांधकर निर्दयता से पीटा जा रहा था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस का सोशल मीडिया सेल सक्रिय हो गया और मामले की जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि यह घटना मछरेहटा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पहले पीड़ित युवक का पता लगाया और उससे पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सूरजपुर के रहने वाले आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पीड़ित युवक नशे की हालत में एक दुकान के सामने लेटा हुआ था। जब दुकान के पक्ष के लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की, तो युवक ने उनसे कहासुनी की और गाली-गलौज करने लगा। इसी बात पर नाराज होकर दुकानदार के पक्ष के लोगों ने युवक को खंभे से बांधकर पीटा।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे बुधवार को जेल भेजा जा सकता है।
Also Read
13 Sep 2024 02:02 PM
शासन से जारी तबादला सूची के मुताबिक बलवंत कुमार चौधरी को गाजीपुर से अयोध्या भेजा गया है। वहीं अतुल कुमार सोनकर का अयोध्या से गाजीपुर तबादला किया गया है। और पढ़ें