स्वाति मालीवाल से बदसलूकी : महिला सुरक्षा पर चुप्पी साध गए केजरीवाल और अखिलेश, बोले- इससे जरूरी और बातें भी हैं...

महिला सुरक्षा पर चुप्पी साध गए केजरीवाल और अखिलेश, बोले- इससे जरूरी और बातें भी हैं...
UPT | संयुक्त प्रेस वार्ता

May 16, 2024 15:08

लखनऊ में अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेस वार्ता में एक पत्रकार ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के बारे में सवाल किया। इस सवाल पर केजरीवाल बिल्कुल चुप रहे...

May 16, 2024 15:08

Lucknow News : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने यहां संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान एक पत्रकार ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के बारे में सवाल किया तो इस पर केजरीवाल बिल्कुल चुप रहे वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि यहां और कई मुद्दे हैं उस पर बात करें। 

महिला सुरक्षा पर केजरीवाल ने साधी चुप्पी
लखनऊ में अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेस वार्ता में एक पत्रकार ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के बारे में सवाल किया। इस सवाल पर केजरीवाल बिल्कुल चुप रहे और अखिलेश यादव ने माईक अपनी ओर ले लिया। अखिलेश यादव ने कहा कि यहां और कई मुद्दे हैं उस पर बात करें। देश के दो बड़े नेता महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे रहे... क्या इसका मतलब हम ये समझ लें कि उनके लिए महिला सुरक्षा मुद्दा नहीं है ?
  मामले में संजय सिंह ने क्या बोला
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर आप सांसद संजय सिंह का कहना है, 'मणिपुर में जो हुआ उसे देखकर पूरा देश दर्द में था लेकिन पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप थे। प्रज्वल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं के साथ बलात्कार किया लेकिन पीएम मोदी प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांग रहे थे, जब हमारे पहलवान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तो डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल को पुलिस ने पीटा...इन मुद्दों पर पीएम मोदी चुप रहे, AAP हमारा परिवार है और उन्होंने स्पष्ट बयान दिया है। बीजेपी और पीएम मोदी को मेरे द्वारा बताए गए इन सभी मुद्दों पर जवाब देना चाहिए...स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए...

Also Read

होटल और कॉलेज चलाने वालों की जेब होगी और ढीली, यूपी सरकार लगाएगी तीन गुना टैक्स, आदेश जारी

7 Jul 2024 11:50 PM

लखनऊ बड़ा फैसला : होटल और कॉलेज चलाने वालों की जेब होगी और ढीली, यूपी सरकार लगाएगी तीन गुना टैक्स, आदेश जारी

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने इस संबंध में कैबिनेट की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश नगर पालिका (भवन या भूमि या दोनों के वार्षिक मूल्य पर कर) नियमावली-2024 जारी कर दी है। इसके आधार पर अब नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में भी गृहकर की वसूली होगी। और पढ़ें