Ayodhya News : टूटी पटरी पर अनियंत्रित हुआ युवक, बाइक समेत नहर में गिरा, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

टूटी पटरी पर अनियंत्रित हुआ युवक, बाइक समेत नहर में गिरा, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
UPT | अयोध्या।

Jul 28, 2024 02:14

कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ग्राम गडहवा पुरवा बरावा के निकट शारदा सहायक नहर की पटरी पर अनियंत्रित होकर बाइक समेत युवक नहर में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है

Jul 28, 2024 02:14

Short Highlights
  • रुदौली क्षेत्र के ग्राम गडहवा पुरवा के पास शारदा सहायक नहर पर हादसा
  • खेत में काम कर रहे लोग व ग्रामीणों के पहुंचने से पहले डूबा
Ayodhya News : जनपद की  कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ग्राम गडहवा पुरवा बरावा के निकट शारदा सहायक नहर की पटरी पर अनियंत्रित होकर बाइक समेत युवक नहर में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। 

मिली जानकारी के अनुसार थाना खंडासा क्षेत्र के ग्राम डूडी निवासी मोहम्मद सोहेल (उम्र 39 वर्ष) पुत्र नाजिम अली अमानीगंज से तहसील रुदौली के लोहटी सरैया जाने वाली शारदा सहायक नहर की पटरी से जा रहा था। बताया जा रहा कि दिन में कोई 11 बजे थे। नहर पटरी की टूटी सड़क पर बच कर निकलने के लिए नहर के किनारे पर चले गए। इस बीच अनियंत्रित होकर बाइक समेत नहर में गिर गए। आसपास खेत में काम कर रहे लोगों व ग्रामीणों ने दौड़कर बचाने का प्रयास किया। घंटो की  मशक्कत के बाद ग्रामीण सोहेल को नहर से निकल सके।

हादसे की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 नंबर पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सुहेल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ग्राम गांव बरावा के लेखपाल विशाल सिंह ने बताया घटना की सूचना उप जिलाधिकारी को दे दी गई है।कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उप जिलाधिकारी प्रवीण यादव ने बताया अहेतुक सहायता की कार्रवाई करने के निर्देश तहसीलदार को दिए गए हैं। 

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें