टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास बीती देर रात सड़क धंसने की बड़ी घटना सामने आई। इस हादसे से इलाके में आवाजाही कर रहे करीब एक लाख लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एक लेन को बंद कर दिया है।
Lucknow News : टेढ़ी पुलिया पर सड़क में हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा, यातायात प्रभावित, 10 हजार घरों की सीवर सेवा बाधित
Jan 13, 2025 12:08
Jan 13, 2025 12:08
20 दिनों तक रह सकती है समस्या
घटना में सड़क पर लगभग 15 फीट चौड़ा और 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस गड्ढे की मरम्मत में करीब 20 दिन लग सकते हैं। प्रभावित क्षेत्र में 1600 एमएम की सीवर लाइन गुजर रही है, जिससे लगभग 10 हजार घरों की सीवर सेवा ठप हो गई है।
मरम्मत कार्य तेजी से जारी
घटना टेढ़ी पुलिया से इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर जाने वाली सर्विस लेन के पास हुई है। सीवर मरम्मत का काम देख रही कंपनी सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्र को घेरकर बैरिकेडिंग की गई। जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य पूरा कर सीवर लाइन को फिर से चालू किया जाएगा। क्षेत्र के निवासियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और मरम्मत कार्य में सहयोग करें। घटना के कारण आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति भी बन रही है, जिसे नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।
Also Read
13 Jan 2025 10:06 PM
एसटीएफ ने सोमवार को 50 हजार के इनामी अपराधी प्रमोद विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने करीब 14 साल पहले एक शख्स की हत्या की उसका शव गायब कर दिया था। इसके साथ ही पिता के साथ मिलकर अवैध हथियार बनाकर उसकी सप्लाई करता था। और पढ़ें