Lucknow News : लखनऊ में तीन दिवसीय वेडिंग एक्सपो में जुटे प्रदेश भर के टेंट व्यापारी, रिसोर्ट व बैंक्वेट हॉल पर 5% जीएसटी की मांग

लखनऊ में तीन दिवसीय वेडिंग एक्सपो में जुटे प्रदेश भर के टेंट व्यापारी, रिसोर्ट व बैंक्वेट हॉल पर 5%  जीएसटी की मांग
UPT | लखनऊ में वेडिंग एक्सपो का उद्धाटन करते उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व अन्य।

Sep 02, 2024 17:41

व्यापारियों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए, आगजनी को देखते हुए समस्त टेंट व्यवसाइयों को कम रेट पर टेंट सिटी बनाने हेतु जमीन उपलब्ध कराई जाए, सराय एक्ट के अंतर्गत व्यापारियों को छूट दी जाए...

Sep 02, 2024 17:41

Short Highlights
  • इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स सम्मेलन
  • उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया सम्मेलन का उद्धाटन
  • मेरठ से पहुंचे टैंट व्यापारियों ने डिप्टी सीएम को गिनाई अपनी समस्याएं 
Lucknow News : लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा तीन दिवसीय वेडिंग एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर, सलाहकार इंद्र प्रजापति, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार, महामंत्री नवीन अग्रवाल, चेयरमैन पवन तलवाड़, भूपेंद्र सिंह, राजू द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर एक्सपो का शुभारंभ किया गया।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया संबोधित
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि टेंट व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो प्रत्येक व्यक्ति व परिवार के सदस्य के जन्म से लेकर लगन, पुत्र प्राप्ति व अन्य किसी भी मंगल कार्य मे साथ रहकर उत्सव को भव्य बनाता है। टेंट व्यवसायी की मदद से सभी अपने मंगल कार्यो में अपने अतिथि की आवभगत व सम्मान करते हैं। विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसते हैं व भव्य से भव्य सजावट करने का काम करते हैं। सभी परिवार किसी न किसी टेन्ट व्यवसायी से आजीवन संबंध रखते हैं। टेंट व्यवसायी के लिए उनके कार्यालय व निवास हमेशा खुला है, कोई भी व्यवसायी कभी भी अपनी परेशानी में उनको याद कर समाधान पा सकता है। 

व्यवसाइयों के लिए की गई मदद का धन्यवाद 
प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने उनके द्वारा हमेशा से व्यवसाइयों के लिए की गई मदद का धन्यवाद किया। 
आल इंडिया के महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर ने जीएसटी पर सेमिनार किया व सलाहकार इंद्र प्रजापति ने व्यवसाइयों के सभी सवालों का समाधान किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सौंपा मांग पत्र 
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल व प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा मांग पत्र दिया। मांग की गई कि टेंट व्यापारियों और उनके परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ना, पुलिस द्वारा टेंट व्यवसायी की गाड़ी शहर के अंदर ना रोका जाए व नो एंट्री के नाम पर उत्पीड़न ना किया जाए, व्यापारियों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए, आगजनी को देखते हुए समस्त टेंट व्यवसाइयों को कम रेट पर टेंट सिटी बनाने हेतु जमीन उपलब्ध कराई जाए, सराय एक्ट के अंतर्गत व्यापारियों को छूट दी जाए, टेन्ट हाउस, रिसोर्ट व बैंक्वेट हॉल पर 18% जीएसटी की दर को कम कर 5% किये जाने की मांग की।

मेरठ से ये लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर मेरठ से विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, अपार मेहरा, सुशील गर्ग , जय कुमार, अनिल कुमार, अतुल गर्ग, सत्य नारायण, वीर पाल धर्मेंद्र, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Also Read

इन शहरों के क्षेत्रों में विभिन्न रूटों पर चलेंगी, जानें पूरी डिटेल

19 Sep 2024 12:48 AM

लखनऊ 120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी योगी सरकार :  इन शहरों के क्षेत्रों में विभिन्न रूटों पर चलेंगी, जानें पूरी डिटेल

 योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक बसों (100 के अतिरिक्त) के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी.... और पढ़ें