उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू और मलेरिया के मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आलम यह है कि बरसात से शुरू हुआ डेंगू का डंक नवंबर महीने में भी कमजोर नहीं हो सका है।
लखनऊ में कमजोर नहीं हो रहा डेंगू का डंक : हर रोज अस्पताल पहुंच रहे मरीज, अब तक 2195 मामले आए सामने
Nov 06, 2024 20:47
Nov 06, 2024 20:47
अलीगंज में सबसे अधिक मिले मरीज
बुधवार को जनपद लखनऊ में डेंगू के 45 नए मरीज सामने आए है। इनमें अलीगंज के 8, चन्दरनगर और इंदिरागनगर में 7-7, सिल्वर जुबली में 6, रेडक्रास, टूड़ियागंज और एनके रोड में में 3-3 और सरोजनीनगर, गोसाईगंज, ऐशबाग, बीकेटी में 2-2, मरीज शामिल हैं। इसी तरह बुधवार को दो लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई। इनमें एक चन्दरनगर और एक अलीगंज में पाया गया।
डेंगू के अब तक पाए गए 2195 मरीज
जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 2195 और मलेरिया के कुल 475 धनात्मक रोगी पाये गये। जिसके बाद आज लगभग 1190 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल दो घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों, भवनों का निरीक्षण किया गया साथ ही लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया।
Also Read
6 Nov 2024 10:58 PM
राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीति तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। और पढ़ें