आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने शुक्रवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कुछ पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें सांसद मलूक नागर को पार्टी का महासचिव बनाया....
सियासत : एक दिन पहले ली सदस्यता, अगले दिन आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव बने मलूक नागर
Apr 12, 2024 11:40
Apr 12, 2024 11:40
जयंत चौधरी ने मांगे बीजेपी के लिए वोटLucknow: आरएलडी संगठन का विस्तार, बसपा छोड़कर आये मलूक नागर राष्ट्रीय महासचिव बने#Lucknow #RLD #UttarPradeshTimes #UttarPradesh #LokSabhaElection2024 #MalookNagar #BSP #Elections2024 pic.twitter.com/7IUCGc0CUZ
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 12, 2024
11 अप्रैल को डॉ.महेश शर्मा के लिए सिकंदराबाद के भटौना गांव में जनसभा हुई। जयंत चौधरी ने जाट बाहुल्य गांवों में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे हैं। साथ में बिजनौर के सांसद मलूक नागर थे। मलूक ने गुरुवार को ही परिवार सहित राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली है। वह फिलहाल बहुजन समाज पार्टी के सांसद हैं।
बसपा छोड़ आरएलडी में हुए थे शामिल
बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने 11 अप्रैल को बसपा से इस्तीफा दिया है। बता दें कि बसपा ने बिजनौर से इस बार चौधरी विजेंद्र सिंह को टिकट दिया है। नागर टिकट कटने के बाद से नाराज चल रहे थे और पार्टी के कार्यक्रमों से दूर थे। ऐसी अटतलें भी लगाई जा रही थी कि वह RLD ज्वाइन कर सकते है और ऐसा ही हुआ। बसपा से इस्तीफा देने के बाद मलूक नागर सीधे जयंत चौधरी के दिल्ली वाले घर पर पहुंचे और आरएलडी ज्वाइन कर ली। मलूक नागर का टिकट इस बार बसपा ने काट दिया है। आरएलडी में शामिल होता ही अब मलूक नागर को पार्टी ने महासचिव बना दिया है।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें