Lucknow News : चारबाग रेलवे स्टेशन का एफओबी होगा ध्वस्त, इन ट्रेनों के आवागमन पर पड़ेगा असर

चारबाग रेलवे स्टेशन का एफओबी होगा ध्वस्त, इन ट्रेनों के आवागमन पर पड़ेगा असर
UPT | चारबाग रेलवे स्टेशन

Apr 07, 2024 11:17

उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज (FOB) के ध्वस्त होने के कारण ट्रेनों को पुनर्निर्धारित और डायवर्ट किया गया है।

Apr 07, 2024 11:17

Short Highlights
  • ट्रेन नंबर 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस लखनऊ से 140 मिनट देरी के साथ दोपहर 1:10 बजे के बजाय दोपहर 3:30 बजे चलाई जाएगी
  • ट्रेन नंबर 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर के रास्ते रवाना होगी
Lucknow News : उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज (FOB) के ध्वस्त होने के कारण ट्रेनों को पुनर्निर्धारित और डायवर्ट किया गया है। इनमें लखनऊ से 13 अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस लखनऊ से 140 मिनट देरी के साथ दोपहर 1:10 बजे के बजाय दोपहर 3:30 बजे चलाई जाएगी। जबकि यशवंतपुर से 11 अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस मानक नगरऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी के रास्ते और गोरखपुर से 13 अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर के रास्ते रवाना होगी।

सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उधना से चलाई जाएगी
रविवार यानी 7 अप्रैल को सूरत से रवाना होने वाली ट्रेन 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उधना से चलाई जाएगी। यह ट्रेन उधना में अपनी यात्रा समाप्त करेगी और उधना-सूरत के बीच रद्द रहेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सूरत स्टेशन यार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है, इसलिए ट्रेनें कम दूरी पर चलेंगी और कम दूरी पर प्रस्थान करेंगी। 

11 अप्रैल से दो जोड़ी ट्रेनें अलग-अलग रूट से चलेंगी
मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर वॉशवेल एप्रॉन के निर्माण के चलते 11 अप्रैल से दो जोड़ी ट्रेनें अलग-अलग रूट से चलेंगी। इनमें गोरखपुर से 11, 18, 25 अप्रैल और 2 व 9मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस को बदले रूट ग्वालियर-गुना-मक्सी के रास्ते चलाया जाएगा। ओखा से 14, 21, 28, अप्रैल और पांच व 12 मई को चलने वाली ट्रेन नंबर 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग मक्सी-गुना-ग्वालियर के रास्ते चलाया जाएगा। सूरत से चलने वाली ट्रेन संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को 12, 19, 26 अप्रैल और 3 व 10 मई को बदले रूट मक्सी-गुना-ग्वालियर के रास्ते चलाया जाएगा। इसके अलावा 14, 21, 28 अप्रैल और 5 व 12 मई को मुजफ्फरपुर से चलने वाली ट्रेन 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस अब ग्वालियर-गुना-मक्सी के रास्ते संचालित होगी।
ये भी पढ़ें:- धार्मिक यात्रा के लिए आगरा से चलेगी भारत गौरव विशेष ट्रेन, प्रसिद्ध स्‍थलों का कराएगी भ्रमण 

Also Read

सीएम योगी बोले-कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस माह करें जारी

4 Oct 2024 11:19 PM

लखनऊ यूपी के पुलिस कर्मियों को मिलेगा ई-पेंशन का लाभ : सीएम योगी बोले-कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस माह करें जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पुलिस विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) स्तर के सभी अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए कई अहम निर्देश दिए। और पढ़ें