Lucknow News : एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई आईपीएस के हुए ट्रांसफर

एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई आईपीएस के हुए ट्रांसफर
UPT | symbolic Image

Feb 07, 2024 16:07

बीते दिनों सरकार द्वारा बड़ी संख्या में आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए, जिनका कयास काफी समय से लगाया जा रहा था वही एक बार फिर कुछ आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

Feb 07, 2024 16:07

Lucknow News : बीते दिनों सरकार द्वारा बड़ी संख्या में आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए, जिसके कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे। एक बार फिर कुछ आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। जिसकी लिस्ट जारी की गई है। लेकिन, कुछ समय बाद ही एक और लिस्ट जारी हुई, जिसमें एक अधिकारी का ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है। वह अपने कमिश्नरेट में ही बने रहेंगे। 

किन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर 
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शासन ने आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। शासन की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, तीन आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से आईपीएस सैयद अली अब्बास को अपर पुलिस उपायुक्त आगरा पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। आईपीएस विद्यासागर मिश्रा पुलिस उपायुक्त नोएडा कमिश्नरेट से लखनऊ कमिश्नरेट और आईपीएस डॉ. दुर्गेश कुमार सेनानायक 11वीं पीएसी सीतापुर से पुलिस उपायुक्त के पद पर लखनऊ कमिश्नरेट स्थानांतरित किए गए हैं। शासन ने ट्रांसफर लिस्ट जारी करने के कुछ देर बाद ही आईपीएस विद्यासागर मिश्रा का ट्रांसफर निरस्त कर दिया। वह नोएडा कमिश्नरेट में ही बने रहेंगे।

Also Read

अब कानूनी लड़ाई की तैयारी, अभियंताओं ने बनाई लीगल टीम, सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट के अधिवक्ता शामिल

23 Dec 2024 10:15 AM

लखनऊ UPPCL Privatisation : अब कानूनी लड़ाई की तैयारी, अभियंताओं ने बनाई लीगल टीम, सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट के अधिवक्ता शामिल

पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के वकीलों से संपर्क करके एक पांच सदसीय लीगल पैनल तैयार किया है। अब इन्हें सभी गतिविधियों की जानकारी संवैधानिक तरीके से दी जाएगी। और पढ़ें