Meerut News : हरी मटर की कीमत ने उड़ाए होश, फ्रोजन का दाम दोगुना

हरी मटर की कीमत ने उड़ाए होश, फ्रोजन का दाम दोगुना
UPT | मेरठ सब्जी मंडी में हरी मटर का भाव।

Dec 23, 2024 10:04

एक सप्ताह पहले तो फ्रोजन मटर की कीमत 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक थी। लेकिन अब ये 250 रुपये किलोग्राम तक बिक रही है।

Dec 23, 2024 10:04

Short Highlights
  • फ्रोजन मटर 100 से 250 रुपये किलो पर पहुंची
  • सब्जी मंडी से गायब हो गई हरी मटर
  • दिसंबर में रहती थी हरी मटर की भरमार
Meerut News : सब्जी मंडी से इस बार फली वाली हरी मटर गायब है। दिसंबर माह में जो हरी मटर 40 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम बिकती थी। इस बार वो दिसंबर के तीसरे सप्ताह में 100 से 120 रुपये किलोग्राम बिक रही है। वहीं बाजार में बिकने वाली खुली फ्रोजन मटर 250 रुपये प्रति किलोग्राम है। हालात ये हैं कि लोग सब्जी मंडी में मटर के भाव पूछकर आगे बढ़ जा रहे हैं। हरी मटर की कीमत ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। बाकी सब्जियों के दाम में भी भारी उछाल देखा जा रहा है।

सब्जी मंडी में पीछे से नहीं आ रही हरी मटर :
मेरठ लोहिया नगर सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता दिलावर सिंह का कहना है कि हर बार दीपावली से पहले हरी मटर आने लगती थी। लेकिन इस बार दिसंबर माह खत्म होने को है लेकिन ताजी हरी मटर की आवक अभी नहीं शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि पीछे से ही हरी मटर की सप्लाई नहीं हो रही है। सप्लाई कम होने और मांग अधिक बढ़ने से हरी मटर की कीमतों में तेजी आई है। खुले बाजार में मटर का भाव 140-150 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि थोक बाजार में मटर 120-125 रुपये किलो बिक रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Meerut News : पेड़ा-जलेबी के शौकीन थे चौधरी चरण सिंह, HMT घड़ी और घोती-कुर्ता थी पहचान

हरी मटर की गाड़ियां आनी शुरू नहीं हुई
मंडी में अभी हरी मटर की गाड़ियां आनी शुरू नहीं हुई हैं। फिलहाल अभी आवक कम होने की वजह से इसके भाव कुछ अधिक है। सीजनल आवक होने पर इसकी कीमतें घटने की संभावना है। इधर त्योहारों और शादियों के सीजन होने के कारण अधिकांश सब्जियां भी काफी महंगी हो गई।

फ्रोजन मटर की मांग बढ़ी तो बढ गए दाम
हरी ताजा मटर की आवक कम होने पर डेरियों पर बिकने वाली फ्रोजन मटर के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। एक सप्ताह पहले तो फ्रोजन मटर की कीमत 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक थी। लेकिन अब ये 250 रुपये किलोग्राम तक बिक रही है। लोग सब्जी मंडी से फली वाली हरी मटर की जगह अब फ्रोजन मटर का उपयोग कर रहे हैं।

Also Read

बागपत में बुजुर्ग दुकानदार ने कक्षा दो की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

23 Dec 2024 02:23 PM

बागपत Baghpat news : बागपत में बुजुर्ग दुकानदार ने कक्षा दो की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

घेर में 70 साल के बुजुर्ग दुकानदार सुरेश पाल उर्फ पालू ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर घर भेज दिया। और पढ़ें