इंडिया गठबंधन से प्रयागराज के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली।
उज्ज्वल रमण सिंह कांग्रेस में शामिल : वरिष्ठ नेता बोले-भाजपा की नीतियों से जम्हूरियत और देश का संविधान खतरे में
Apr 02, 2024 14:58
Apr 02, 2024 14:58
भाजपा से करेंगे मुकाबला
उज्जवल रमण सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि अब यहां सभी को मालूम हो चुका है कि भाजपा के द्वारा जिन नीतियों पर काम किया जा रहा है उस वजह से जम्हूरियत (लोकतंत्र ) और देश का संविधान दोनों ही खतरे में है। इस वजह से देशभर में अलग-अलग पार्टियों ने यह फैसला किया कि वह एक साथ आकर संविधान विरोधी भाजपा की सरकार से मुकाबला करेगी।
ये भी पढ़ें-सपा का सितारा रहे रेवती रमण के बेटे कांग्रेस के लिए खेलेंगे सियासी पारी, जानिए कौन हैं उज्ज्वल रमण सिंह?
Also Read
13 Jan 2025 10:29 PM
ठाकुरगंज के गुलाल घाट इलाके में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश करण उर्फ कल्लू को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने वजीरगंज इलाके में मुनीम से लूट की घटना को अंजाम दिया था। और पढ़ें