रैली को संबोधित करते हुए आकाश ने सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद पर हमला बोला। चंद्रशेखर पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखकर दुश्मन आप पर वार करेगा।
लोकसभा चुनाव-2024 : उन्नाव में आकाश आनंद ने किसे चप्पल से मारने की बात कही, बीजेपी का वोट लीक होने की कही बात
Apr 28, 2024 19:59
Apr 28, 2024 19:59
- कुछ बहरूपिया आपके बीच घूम रहे होंगे, लेकिन आप सब को इन बहरूपियों से बच कर रहना : आकाश
- जिस प्रकार ये लोग आपका पेपर लीक करवा देते हैं, उसी प्रकार आप सब भी इनका वोट लीक कर दें
आपके बीच कई बहरूपिया घूम रहे हैं
रैली को संबोधित करते हुए आकाश ने सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद पर हमला बोला। चंद्रशेखर पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखकर दुश्मन आप पर वार करेगा। लेकिन अब दुश्मन सामने से वार नहीं करेगा। क्योंकि उन्हें पता है कि अब हम सब अंदर से मजबूत हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ बहरूपिया आपके बीच घूम रहे होंगे। लेकिन आप सब को इन बहरूपियों से बच कर रहना है। जो नीला पटका पहनकर आपके बीच घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि बहुजन समाज पार्टी आपकी हितैषी नहीं है, उनको चप्पल मारकर आपलोग भगाने का काम करें।
युवाओं को ठगा जा रहा है
युवाओंके बारे में बोलते हुए आकाश आनंद ने कहा कि युवा परीक्षा देकर आता है और उसका पेपर लीक हो जाता है। ये युवाओं के साथ धोखा है। युवा सरकारी नौकरी के लिए सालों-साल तक मेहनत करते हैं और उनका पेपर लीक कर दिया जाता है। आकाश ने युवाओं से अपील की कि जिस प्रकार ये लोग आपका पेपर लीक करवा देते हैं, उसी प्रकार आप सब भी इनका वोट लीक कर दें।
अखिलेश पर भी किया हमला
अखिलेश यादव और सपा पर हमला बोलते हुए आकाश आनंद ने कहा कि जो लोग सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं, वो आपका प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं। ये लोग सिर्फ आपका वोट लेना जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग सिर्फ यादव समाज के नाम पर अपने परिवार को आगे बढ़ाते हैं। अंत में उन्होंने जोड़ा कि जिन समाज के लोगों ने इनको एकतरफा वोट दिया, इनलोगों ने उनको भी ठगने का काम किया है।
Also Read
22 Nov 2024 06:54 PM
महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें