उन्नाव में बड़ी खबर : रोडवेज बस और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर, ऑटो चालक सहित 4 की मौत, 2 घायल

रोडवेज बस और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर, ऑटो चालक सहित 4 की मौत, 2 घायल
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jun 30, 2024 01:32

उन्नाव के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर गंजमुरादाबाद में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रोडवेज बस और ऑटो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर...

Jun 30, 2024 01:32

Unnao News : उन्नाव के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर गंजमुरादाबाद में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रोडवेज बस और ऑटो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चींख-पुकार मच गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह ऑटो सवार घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में ऑटो चालक सहित दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

बांगरमऊ से गंजमुरादाबाद कस्बे की ओर जा रहा था ऑटो
जानकारी के अनुसार, बल्लापुर गांव निवासी रामचंद्र ऑटो चलाने का काम करता था। बताया गया है कि शनिवार दोपहर को वह बांगरमऊ से ऑटो में सवारियां लेकर गंजमुरादाबाद कस्बे की ओर जा रहा था। बताया गया है कि जब ऑटो गंजमुरादाबाद कस्बे के मरी कंपनी मोड़ के पास पहुंचा, तो हरदोई की ओर से आ रही एक रोडवेज बस के चालक ने ऑटो में टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई। हादसे में ऑटो चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

ऑटो चालक सहित चार की मौत
हादसे में पंपापुर गांव निवासी श्रीकृष्ण और हरदोई के थाना मल्लावां के हजरतपुर गांव निवासी लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई। चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ऑटो चालक रामचंद्र, मुन्नू मियां तलैया निवासी बबलू, मल्लावां के जलालाबाद खेतहरागंज गांव निवासी सुनील और बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव निवासी राम सनेही को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की हालत को देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते ऑटो चालक रामचंद्र की भी मौत हो गई।

Also Read

डीजीपी बोले-पहले से ही नए कानून को लागू करने की तैयार कर ली गई थी पूरी

1 Jul 2024 10:17 PM

लखनऊ प्रदेश में तीन नए कानून लागू, बिना दिक्कत दर्ज होने लगी एफआईआर : डीजीपी बोले-पहले से ही नए कानून को लागू करने की तैयार कर ली गई थी पूरी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में 1 जुलाई से लागू तीन नए कानून के तहत सबसे पहले अमरोहा और बरेली में एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही वर्तमान में बिना किसी दिक्कत के सभी जगह एफआईआर दर्ज की जा रही है। और पढ़ें