पुष्पा-2 के टिकट को लेकर उन्नाव में हंगामा : पीआरबी सिपाहियों से धक्कामुक्की, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पीआरबी सिपाहियों से धक्कामुक्की, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
UPT | पुष्पा-2 के टिकट को लेकर उन्नाव में हंगामा

Dec 09, 2024 17:46

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र स्थित सरस्वती टॉकीज में रविवार शाम को फिल्म पुष्पा-2 के टिकट को लेकर हुए हंगामे ने बड़ा रूप ले लिया।

Dec 09, 2024 17:46

Unnao News : गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र स्थित सरस्वती टॉकीज में रविवार शाम को फिल्म पुष्पा-2 के टिकट को लेकर हुए हंगामे ने बड़ा रूप ले लिया। टिकट के लिए भीड़ जमा हुई थी, और इसी दौरान कुछ युवकों में पहले विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टॉकीज कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पीआरबी सिपाही भीड़ को शांत करने में जुट गए, लेकिन युवकों ने उनके साथ धक्कामुक्की की। पुलिस ने फिर लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

पुष्पा-2 के टिकट को लेकर उन्नाव में हंगामा
घटना रविवार शाम छह बजे से नौ बजे तक चलने वाली शो के दौरान हुई। जैसे ही शो का टिकट लेने के लिए लोग काउंटर पर पहुंचे, कुछ युवकों के बीच टिकट पहले लेने को लेकर विवाद शुरू हो गया। यह कहासुनी जल्द ही बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। टॉकीज के कर्मचारियों ने जब देखा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद दो पीआरबी सिपाही मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा करने वाले युवकों ने सिपाहियों से भी धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया।



पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर हंगामा करने वालों को खदेड़ा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कुछ युवक टॉकीज परिसर में हंगामा करने के साथ-साथ तोड़फोड़ करने की कोशिश भी कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और हंगामा कर रहे लोगों से सख्ती से निपटा।

Also Read

समाधान दिवस में लोगों ने उठाए जमीन-गोल्फ कोर्स पर कब्जे के मामले, बोलें- बढ़ता जा रहा अवैध अतिक्रमण

9 Jan 2025 05:34 PM

लखनऊ Lucknow News : समाधान दिवस में लोगों ने उठाए जमीन-गोल्फ कोर्स पर कब्जे के मामले, बोलें- बढ़ता जा रहा अवैध अतिक्रमण

एलडीए कार्यालय में गुरुवार को आयोजित समाधान दिवस में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने 28 शिकायतों पर सुनवाई की। इस दौरान जमीन विवाद, अतिक्रमण और बिल्डर की अनियमितताओं से जुड़े कई मुद्दे सामने आए। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। और पढ़ें