उन्नाव में तालिबानी सजा : मोबाइल चोरी के आरोप में किशोर को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

मोबाइल चोरी के आरोप में किशोर को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
UPT | उन्नाव में तालिबानी सजा

Aug 04, 2024 23:56

अकवाबाद गांव में एक 15 वर्षीय किशोर को मोबाइल चोरी के आरोप में बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। यह घटना तब प्रकाश में आई जब किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Aug 04, 2024 23:56

Unnao News : अकवाबाद गांव में एक 15 वर्षीय किशोर को मोबाइल चोरी के आरोप में बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। यह घटना तब प्रकाश में आई जब किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की। पीड़ित की बहन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह है पूरा मामला
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का निवासी किशोर लालकुआं स्थित एक ढाबे में मजदूरी करता है। शनिवार को अकवाबाद गांव के मुकेश पासवान ने किशोर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद किशोर को गांव के बाहर बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की गई। जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने किशोर को घर के बरामदे में भी बांधकर पीटना जारी रखा। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला तूल पकड़ गया।



मामले की जांच जारी
रविवार सुबह, थानाध्यक्ष राजपाल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मुकेश और पीड़ित परिवार को थाने बुलाया। थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों से बात की और मामले की गहराई से जांच की। पीड़ित किशोर ने बताया कि उसके पिता दिव्यांग हैं और मां की मृत्यु हो चुकी है। घर की स्थिति खराब होने के कारण वह ढाबे में काम करके अपने पिता की मदद करता है। पुलिस ने पीड़ित की बहन की तहरीर पर आरोपी मुकेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और जांच जारी है। यह घटना स्थानीय और सोशल मीडिया में व्यापक चर्चा का विषय बन चुकी है, और इससे तालिबानी सजा की प्रथा पर सवाल उठने लगे हैं।

Also Read

सीबीआई ने लखनऊ और नोएडा में कई ठिकानों पर की छापेमारी

25 Sep 2024 11:43 PM

लखनऊ आरडीएसओ में रिश्वतखोरी का खुलासा : सीबीआई ने लखनऊ और नोएडा में कई ठिकानों पर की छापेमारी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (RDSO) में ठेका लेकर काम करने वाली निजी फर्मों के बिलों के भुगतान के लिए चल रहे एक बड़े रिश्वतखोरी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। और पढ़ें