उन्नाव रेपकांड के आरोपी कुलदीप सेंगर को अंतरिम जमानत : स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर मिली इजाजत, इन बीमारियों का दिया हवाला

स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर मिली इजाजत, इन बीमारियों का दिया हवाला
UPT | कुलदीप सेंगर

Dec 05, 2024 15:47

उन्नाव रेप केस में जेल में बंद पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें मेडिकल आधार पर दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है...

Dec 05, 2024 15:47

Unnao News : उन्नाव रेप केस में जेल में बंद पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें मेडिकल आधार पर दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है। यह जमानत उनके स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं के आधार पर दी गई है, जिनमें डायबिटीज, मोतियाबिंद, रेटिना से जुड़ी समस्याएं और अन्य बीमारियां शामिल हैं। कोर्ट ने आदेश दिया कि सेंगर को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली में भर्ती कराया जाए, जहां चिकित्सा अधीक्षक यह निर्णय लेंगे कि क्या उनका इलाज वहां संभव है या नहीं।

जेल में नहीं हो रही उचित चिकित्सा देखभाल
सेंगर ने अपनी जमानत याचिका में दावा किया था कि वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और जेल में उन्हें उचित चिकित्सा देखभाल नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति लगातार बिगड़ रही है और इलाज की कमी के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने अदालत से अपील की थी कि उन्हें चिकित्सा आधार पर जमानत दी जाए, ताकि वह अपना इलाज करा सकें।



कई बार खारिज हो चुकी है जमानत
इससे पहले, सेंगर की जमानत याचिकाएं कई बार खारिज हो चुकी थीं। हालांकि, इस बार उनकी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अदालत ने अंतरिम राहत प्रदान की। अदालत ने आदेश दिया कि AIIMS के चिकित्सा अधीक्षक सेंगर के इलाज की संभावनाओं का मूल्यांकन करेंगे और अदालत को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। अगर एम्स में उनका इलाज संभव हुआ, तो सेंगर के स्वास्थ्य की स्थिति का पूरी तरह से परीक्षण किया जाएगा।

कई गंभीर आरोप लगे
गौरतलब है कि पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें 2017 में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला शामिल है। इस मामले में उन्हें 2019 में आरोपी ठहराया गया और सजा मिली। इसके अलावा, 2017 में उन्नाव में एक सड़क दुर्घटना के मामले में भी उनका नाम सामने आया था, जिसमें एक महिला और उसकी दो रिश्तेदारों की मृत्यु हो गई थी।

एम्स में इलाज के लिए भेजने का आदेश
वहीं जेल मे कुलदीप सेंगर की चिकित्सा जरूरतें बढ़ गईं, जिसके कारण अदालत ने उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जमानत का निर्णय लिया है। वो मधुमेह, मोतियाबिंद और रेटिना संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनकी सेहत बिगड़ रही है। वो पहले भी अदालत से जमानत की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी याचिकाएं खारिज कर दी गईं थी। इस बार अदालत ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए, उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इलाज के लिए भेजने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें- CM योगी ने रामायण मेले का किया शुभारंभ : कहा- 500 साल बाद प्रभु मंदिर में विराजमान, अयोध्या को बताया...

Also Read

समाधान दिवस में लोगों ने उठाए जमीन-गोल्फ कोर्स पर कब्जे के मामले, बोलें- बढ़ता जा रहा अवैध अतिक्रमण

9 Jan 2025 05:34 PM

लखनऊ Lucknow News : समाधान दिवस में लोगों ने उठाए जमीन-गोल्फ कोर्स पर कब्जे के मामले, बोलें- बढ़ता जा रहा अवैध अतिक्रमण

एलडीए कार्यालय में गुरुवार को आयोजित समाधान दिवस में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने 28 शिकायतों पर सुनवाई की। इस दौरान जमीन विवाद, अतिक्रमण और बिल्डर की अनियमितताओं से जुड़े कई मुद्दे सामने आए। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। और पढ़ें