इसके बाद, सीएम योगी कानपुर में भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की बात करेंगे। इन रैलियों में सीएम योगी का मुख्य उद्देश्य यूपी के उपचुनावों में बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करना हो...
UP By Election 2024 : मैनपुरी, अलीगढ़ और कानपुर में सीएम योगी करेंगे प्रचार, बीजेपी का चुनावी मोर्चा होगा मजबूत
Nov 09, 2024 14:10
Nov 09, 2024 14:10
शुरुआत अलीगढ़ से करेंगे
शनिवार (10 नवम्बर) को सीएम योगी अपनी रैली के दौर की शुरुआत अलीगढ़ से करेंगे, इसके बाद वह मैनपुरी पहुंचेंगे और अंत में कानपुर में जनसभा करेंगे। इस दौरान, सीएम ने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जनसमूह से समर्थन की अपील करेंगे। वह खैर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से मतदाताओं से बातचीत करेंगे और फिर मैनपुरी के लिए रवाना हेंगे। मैनपुरी में भी वह करहल सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।
कानपुर में भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे
इसके बाद, सीएम योगी कानपुर में भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की बात करेंगे। इन रैलियों में सीएम योगी का मुख्य उद्देश्य यूपी के उपचुनावों में बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करना होगा। कुल मिलाकर, सीएम योगी इन तीन प्रमुख शहरों में चुनावी माहौल को गरमाते हुए बीजेपी के पक्ष में हवा बनाएंगे है। अब, पार्टी की उम्मीदें इन रैलियों से काफी बढ़ गई हैं बता दें पार्टी आगामी चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है।
यह भी पढ़ें- एचएएल में बनाया जाएगा सुखाई का ये हिस्सा : वायुसेना के हेलीकॉप्टर के बाद नई जिम्मेदारी निभाने को तैयार
यह भी पढ़ें- AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर होगी 'सुप्रीम' सुनवाई : अलीगढ़ में ही क्यों रखी गई संस्थान की नींव? जानिए 150 साल पुरानी यूनिवर्सिटी की कहानी
Also Read
22 Nov 2024 01:22 AM
यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें