ग्रामीणों को बड़ी राहत : अगले दो साल नहीं देना पड़ेगा पेयजल पाइप लाइन का मरम्मत शुल्क, यूपी कैबिनेट में 22 प्रस्तावों को मंजूरी

अगले दो साल नहीं देना पड़ेगा पेयजल पाइप लाइन का मरम्मत शुल्क, यूपी कैबिनेट में 22 प्रस्तावों को मंजूरी
UPT | ग्रामीणों को बड़ी राहत।

Dec 17, 2024 20:54

यूपी सरकार ने ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने अगले दो साल तक ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइन का मरम्मत शुल्क नहीं लेगी।

Dec 17, 2024 20:54

Lucknow News : यूपी सरकार ने ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है। सरकार अगले दो साल तक ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइन का मरम्मत शुल्क नहीं लेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया। राज्य सरकार की ओर से ग्रामीणों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने और उनके आर्थिक बोझ को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। 

महाकुंभ के लिए खरीदी जाएंगी तीन हजार बसें
कैबिनेट में कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें महाकुंभ 2025 और बलिया जिले के विकास के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं।  महाकुंभ के लिए एक हजार करोड़ रुपये से तीन हजार नई बसों को खरीदने की मंजूरी दे दी गई है। ये नई बसें महाकुंभ के दौरान भक्तों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए खरीदी जाएंगी।



बलिया में बनेगा बस डिपो
बलिया जिले को भी सौगात दी गई। जनपद के बैरिया क्षेत्र में एक नया बस डिपो बनाने की मंजूरी दी गई। इससे जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। नए बस डिपो से बस से सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। 

यूपी सन्नीकर एवं कल्याण बोर्ड में नहीं लगेगा पंजीकरण शुल्क 
श्रमिकों के लिए भी एक अहम फैसला किया गया। यूपी श्रमिक एवं कल्याण बोर्ड में अब पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह कदम श्रमिकों के कल्याण के लिए उठाया गया है। पंजीकरण शुल्क के खत्म होने से श्रमिकों को बोर्ड की सेवाओं का लाभ लेने में और अधिक सहूलियत होगी।

Also Read

 विषम सेमेस्टर परीक्षा के दूसरे दिन 34 छात्र रहे अनुपस्थित

17 Dec 2024 10:59 PM

लखनऊ भाषा विश्वविद्यालय : विषम सेमेस्टर परीक्षा के दूसरे दिन 34 छात्र रहे अनुपस्थित

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में कुल 1916 विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। और पढ़ें