नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप : दूसरे दिन भी छाया रहा यूपी

दूसरे दिन भी छाया रहा यूपी
UPT | नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

Jun 30, 2024 03:13

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, व 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपनी बढ़त बनाए रखी।

Jun 30, 2024 03:13

Short Highlights
  • ताइक्वांडो चैंपियनशिप में यूपी के ​खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
  • विजेता खिलाड़ियों को दिए गए मेडल
Lucknow News: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, व 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपनी बढ़त बनाए रखी। जबकि असम ने भी 2 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए।

यूपी के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जिम्मी आर जगतियानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, जबकि आज दूसरे दिन असम, पश्चिम बंगाल, पंजाब के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आज दूसरे दिन पूमसे प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय कोच एवं खिलाड़ी और फ़िल्म जगत के सितारे एवं मार्शल आर्टिस्ट टाइगर श्रॉफ के कोच रह चुके-ग्रैंडमास्टर महेंद्र मोहन जैसवाल की देखरेख में संपन्न हुई, जिसके विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रदान किए जायेंगे।

आज के परिणाम
  • बालिका कैडेट (ओवर 59 किग्रा)
  • गार्गी (पंजाब) - गोल्ड, वैष्णवी (दिल्ली) - सिल्वर, अद्विका यादव ( उत्तर प्रदेश) एवं रीत (जम्मू और कश्मीर)- ब्रॉन्ज़।
  • बालिका कैडेट (अंडर 41 किग्रा)
  • नम्यता यादव ( उत्तर प्रदेश)- गोल्ड
  • शोभा गोगई (आसाम) - सिल्वर,
  • दिव्यांशी (कर्नाटक) - एवं पीहू (जम्मू और कश्मीर) - ब्रॉन्ज़
  • बालक (कैडेट) - ओवर 65 किग्रा)
  • विशाल मौर्या (उत्तर प्रदेश) - गोल्ड,
  • आदित्य यादव (उत्तर प्रदेश) - सिल्वर,
  • देवास सेंगर (उत्तर प्रदेश) - ब्रॉन्ज़
  • बिबसवां मोहन्ता (ओरिसा) - ब्रॉन्ज़
  • बालिका (सीनियर) - (अंडर 62 किग्रा)
  • इलमा आफरीन - (उत्तर प्रदेश) - गोल्ड,
  • बालक (सब जूनियर) - ( अंडर - 18 किग्रा)
  • शौर्य राजवंशी (उत्तर प्रदेश) -गोल्ड।

Also Read

डीजीपी बोले-पहले से ही नए कानून को लागू करने की तैयार कर ली गई थी पूरी

1 Jul 2024 10:17 PM

लखनऊ प्रदेश में तीन नए कानून लागू, बिना दिक्कत दर्ज होने लगी एफआईआर : डीजीपी बोले-पहले से ही नए कानून को लागू करने की तैयार कर ली गई थी पूरी

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में 1 जुलाई से लागू तीन नए कानून के तहत सबसे पहले अमरोहा और बरेली में एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही वर्तमान में बिना किसी दिक्कत के सभी जगह एफआईआर दर्ज की जा रही है। और पढ़ें